हैदराबाद: लंदन में जारी एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कड़े मुकाबले में हरा दिया. सेमीफाइनल में थीम ने जोकोविच को दो घंटे और 54 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-7, 7-6 से मात दी. बताते दे कि ये दोनों के बीच 12वीं भिड़त थी, जिसमें डॉमिनिक थीम ने पांचवीं बार जीत का स्वाद चखा.
हार के बाद जोकोविच ने थीम की तारीफ करते हुए कहा, ''शानदार थीम, तुमने अपनी क्षमताएं दिखाई, जब तुम तीसरे सेट के टाई ब्रेकर में कमजोर पड़ रहे थे. तुम इस जीत के काबिल हो. एक बार फिर तुम्हारे साथ अच्छा मुकाबला खेलना मेरे लिए सौभाग्यपूर्ण रहा.''
Orlando open: पोप्को को हरा गुणेश्वरन पहुंचे सेमीफाइनल में
-
It all comes down to this! Who will take the title? 🏆@DaniilMedwed | @ThiemDomi | #NittoATPFinals pic.twitter.com/PlENOq7HGF
— ATP Tour (@atptour) November 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It all comes down to this! Who will take the title? 🏆@DaniilMedwed | @ThiemDomi | #NittoATPFinals pic.twitter.com/PlENOq7HGF
— ATP Tour (@atptour) November 21, 2020It all comes down to this! Who will take the title? 🏆@DaniilMedwed | @ThiemDomi | #NittoATPFinals pic.twitter.com/PlENOq7HGF
— ATP Tour (@atptour) November 21, 2020
27 वर्षीय डॉमिनिक थीम तीसरे सेट के टाई ब्रेकर में 0-4 से पीछे चल रहे थेस लेकिन उन्होंने दमदार वापसी करते हुए फाइनल का टिकेट अपने नाम किया. जीत के बाद उन्होंने कहा, ''यह एक मानसिक लड़ाई थी. दूसरे सेट के टाई ब्रेकर में उन्हें हराना बहुत मुश्किल था. नोवाक जैसे दिग्गज के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है. यहां खेलना और भी शानदार है.''
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 डेनियल मेदवेदेव ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर-4 राफेल नडाल को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया. नडाल के खिलाफ मेदवेदेव की ये पहली जीत रही. इससे पहले खेले गए चार मैचों में नडाल ने तीन में डेनियल को हराया था.
फाइनल में अब थीम का सामना मेदवेदेव के साथ होगा. टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी को 57 लाख डॉलर (42.27 करोड़) की प्राइज मनी मिलेगी.