पुणे: जर्मनी के सेड्रिक मार्सेल स्टेबे ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण में सोमवार को शानदार शुरुआत करते हुए बीते साल के फाइनलिस्ट इलो कार्लोविच को पहले दौर में 6-3, 6-4 से हरा दिया. महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में सोमवार से शुरू हुए दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट में बीते साल अमेरिकी ओपन में स्विस स्टार रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतकर सनसनी फैलाने वाले भारत के युवा स्टार सुमित नागल पहले दौर के मुकाबले में सर्बिया के विक्टर ट्रायोस्की के खिलाफ हार गए. ट्रायोस्की ने यह मैच 6-2, 7-6 (7-4), 6-1 से जीता.
पहले सेट में आसानी से हथियार डालने वाले सुमित ने दूसरे सेट में अपना शानदार खेल दिखाते हुए वापसी की और जीत हासिल की. तीसरे सेट में वह हालांकि एक बार फिर लय से भटक गए और एक बड़ी जीत से महरूम रह गए.
इस टूर्नामेंट में मंगलवार का दिन खास होगा क्योंकि इस दिन भारत के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ियों में से एक लिएंडर पेस भारत में अपना अंतिम टूर्नामेंट खेलते हुए अपने अभियान का आगाज करेंगे.
स्टेबे के अलावा पांचवें सीड युइची सुगिता ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है. सुगिता ने इटली के दिग्गज थॉमस फेबियानो को 6-3, 6-0 से हराया.
28 साल के स्टेबे जो कि चोट के कारण सितम्बर 2013 से लेकर मार्च 2016 तक टेनिस एक्शन से दूर रहे थे, ने पूर्व वर्ल्ड नम्बर-14 कार्लोविच के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सीधे सेटों में जीत हासिल की.
पहले सेट में स्टेबे पूरी तरह कार्लोविच पर हावी रहे लेकिन कार्लोविच ने वापसी की कोशिश की पर स्टेबे ने इससे पहले दूसरा सेट और मैच अपने नाम कर लिया.
पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे स्टेबे ने मैच के बाद कहा, "मेरी प्राथमिकता स्वस्थ रहने और चोट से दूर रहने की है. मैंने थोड़ी धीमी शुरुआत की. मैं जानता था कि मुझे अपने खेल पर फोकस करना है। इसी बात ने मुझे आगे बढ़ाए रखा."
इस बीच, युगल के पहले मैच में इटली के पाओलो लोरेंजी और स्टेफानो ट्रावागलिया ने जीत के साथ शुरुआत की. इस जोड़ी ने लिथुआनिया के रिकार्ड्स बेराकनिस और रूस के यवगेनी डोन्सकोए को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया.
महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को लेजेंड पेस कोर्ट पर उतरेंगे.
आठ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता पेस इस साल आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन के साथ खेलेंगे और पहले राउंड में उनका सामना भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक से होगा.
एकल मुकाबलों में भारत के दो खिलाड़ी-प्रजनेश गुणेस्वरन और अर्जुन खड़े भी एक्शन में दिखाई देंगे. भारत के नम्बर-1 खिलाड़ी प्रजनेश जहां जर्मनी के यानिक माडेन से भिड़ेंगे वहीं स्थानीय खिलाड़ी खड़े को चेक गणराज्य के जिरी वेसेले के खिलाफ खेलना है.