ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन के लिए तैयार सिमोना हालेप, पहले दौर में तोरमो से भिड़ेंगी

सिमोना हालेप फ्रेंच ओपन में सारा सोरिबेस तोरमो के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी. मैच से पहले उन्होंने कहा, "मैं हर मैच में फिट महसूस कर सकती हूं. मेरे पैर मजबूत हैं, जिससे मैच के दौरान मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है."

Simona Halep
Simona Halep
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:23 PM IST

रोम: रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी और 2018 की चैम्पियन सिमोना हालेप रविवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में विश्व रैंकिग में 70वें स्थान पर काबिज सारा सोरिबेस तोरमो के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी.

पिछले 14 मुकाबलों से अजेय रही इस खिलाड़ी ने क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम के लिए दो महीने कड़ी ट्रेनिग के बाद तीन महीने से 'क्ले कोर्ट' पर अभ्यास किया है.

Simona Halep, French open 2020
सिमोना हालेप

ग्रैंडस्लैम में चुनौती पेश करने से पहले उन्होंने क्ले कोर्ट पर लगातार दो टूर्नामेंट जीत कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के समय अपने घर में रही इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं अपनी दिनचर्या को लेकर बहुत सख्त थी और मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने शारीरिक रूप से बहुत सुधार किया.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं दौड़ सकती हूं. मैं हर मैच में फिट महसूस कर सकती हूं. मेरे पैर मजबूत हैं, जिससे मैच के दौरान मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है.'

Simona Halep, French open 2020
सिमोना हालेप

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी को रोलां गैरा में शीर्ष वरीयता दी गई है क्योंकि गत चैम्पियन एश्ले बार्टी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं.

कोविड-19 महामारी के कारण खेल के स्थगित से वापसी के बाद हालेप लगातार नौ मैच जीती हैं. इस दौरान उन्होंने प्राग और रोम में खिताब भी हासिल किया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने कारोलिना पिलिसकोवा के चोट के कारण फाइनल में मैच के बीच से हट जाने के कारण पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.

Simona Halep, French open 2020
सिमोना हालेप

सिमोना हालेप महिला एकल के फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा के खिलाफ मुकाबले में उतरी. हालेप ने दूसरी सीड प्लिस्कोवा के खिलाफ 6-0, 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन तभी प्लिस्कोवा चोटिल हो गईं और फिर वो दोबारा कोर्ट पर दोबारा वापस नहीं आई.

वहीं, हालेप ने प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी वरीय एलिस मर्टेन्स को हराकर अपना 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता था.

रोमानिया की दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप ने सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की. फरवरी में दुबई चैंपियनशिप के बाद यह हालेप का साल का दूसरा खिताब है.

रोम: रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी और 2018 की चैम्पियन सिमोना हालेप रविवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में विश्व रैंकिग में 70वें स्थान पर काबिज सारा सोरिबेस तोरमो के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी.

पिछले 14 मुकाबलों से अजेय रही इस खिलाड़ी ने क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम के लिए दो महीने कड़ी ट्रेनिग के बाद तीन महीने से 'क्ले कोर्ट' पर अभ्यास किया है.

Simona Halep, French open 2020
सिमोना हालेप

ग्रैंडस्लैम में चुनौती पेश करने से पहले उन्होंने क्ले कोर्ट पर लगातार दो टूर्नामेंट जीत कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के समय अपने घर में रही इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं अपनी दिनचर्या को लेकर बहुत सख्त थी और मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने शारीरिक रूप से बहुत सुधार किया.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं दौड़ सकती हूं. मैं हर मैच में फिट महसूस कर सकती हूं. मेरे पैर मजबूत हैं, जिससे मैच के दौरान मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है.'

Simona Halep, French open 2020
सिमोना हालेप

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी को रोलां गैरा में शीर्ष वरीयता दी गई है क्योंकि गत चैम्पियन एश्ले बार्टी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं.

कोविड-19 महामारी के कारण खेल के स्थगित से वापसी के बाद हालेप लगातार नौ मैच जीती हैं. इस दौरान उन्होंने प्राग और रोम में खिताब भी हासिल किया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने कारोलिना पिलिसकोवा के चोट के कारण फाइनल में मैच के बीच से हट जाने के कारण पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.

Simona Halep, French open 2020
सिमोना हालेप

सिमोना हालेप महिला एकल के फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा के खिलाफ मुकाबले में उतरी. हालेप ने दूसरी सीड प्लिस्कोवा के खिलाफ 6-0, 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन तभी प्लिस्कोवा चोटिल हो गईं और फिर वो दोबारा कोर्ट पर दोबारा वापस नहीं आई.

वहीं, हालेप ने प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी वरीय एलिस मर्टेन्स को हराकर अपना 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता था.

रोमानिया की दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप ने सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की. फरवरी में दुबई चैंपियनशिप के बाद यह हालेप का साल का दूसरा खिताब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.