ETV Bharat / sports

कंधे की चोट के कारण शापोवालोव फ्रेंच ओपन से हटे

शापोवालोव ने ट्वीट कर कहा, "मुझे दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अपनी मेडिकल टीम के साथ चर्चा करने के बाद मुझे फ्रेंच ओपन से हटने जैसा कठिन फैसला लेना पड़ रहा है. मेरा कंधा मुझे परेशान कर रहा है. हालांकि, मेडिकल टेस्ट सही है लेकिन यह अच्छा है कि आराम किया जाए."

Denis Shapovalov
Denis Shapovalov
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:24 AM IST

लंदन: कनाडा के डेनिस शापोवालोव कंधे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं. विश्व रैंकिंग में 14 वें स्थान पर मौजूद शापोवालोव ने हाल ही में जेनेवा ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.

फाइनल में उन्हें हालांकि कैसपर रुड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद शापोवालोव कंधे की टेस्टिंग के लिए गए और उन्होंने रविवार से होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया.

  • I’m saddened to share that after consulting with my medical team I’ve made the difficult decision to withdrawal from @rolandgarros. Unfortunately my shoulder has been bothering me and while medical tests look good, it is for the best to rest. See you in 2022, Roland-Garros. pic.twitter.com/BkCWWQ9Fd8

    — Denis Shapovalov (@denis_shapo) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शापोवालोव ने ट्वीट कर कहा, "मुझे दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अपनी मेडिकल टीम के साथ चर्चा करने के बाद मुझे फ्रेंच ओपन से हटने जैसा कठिन फैसला लेना पड़ रहा है. मेरा कंधा मुझे परेशान कर रहा है. हालांकि, मेडिकल टेस्ट सही है लेकिन यह अच्छा है कि आराम किया जाए."

सानिया के पुत्र के वीजा के लिए खेल मंत्रालय ने ब्रिटेन सरकार से मांगी मदद

शापोवालोव तीन बार फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे हैं और वह 2018 और 2020 में दूसरे दौर तक पहुंचे थे.

लंदन: कनाडा के डेनिस शापोवालोव कंधे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं. विश्व रैंकिंग में 14 वें स्थान पर मौजूद शापोवालोव ने हाल ही में जेनेवा ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.

फाइनल में उन्हें हालांकि कैसपर रुड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद शापोवालोव कंधे की टेस्टिंग के लिए गए और उन्होंने रविवार से होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया.

  • I’m saddened to share that after consulting with my medical team I’ve made the difficult decision to withdrawal from @rolandgarros. Unfortunately my shoulder has been bothering me and while medical tests look good, it is for the best to rest. See you in 2022, Roland-Garros. pic.twitter.com/BkCWWQ9Fd8

    — Denis Shapovalov (@denis_shapo) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शापोवालोव ने ट्वीट कर कहा, "मुझे दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अपनी मेडिकल टीम के साथ चर्चा करने के बाद मुझे फ्रेंच ओपन से हटने जैसा कठिन फैसला लेना पड़ रहा है. मेरा कंधा मुझे परेशान कर रहा है. हालांकि, मेडिकल टेस्ट सही है लेकिन यह अच्छा है कि आराम किया जाए."

सानिया के पुत्र के वीजा के लिए खेल मंत्रालय ने ब्रिटेन सरकार से मांगी मदद

शापोवालोव तीन बार फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे हैं और वह 2018 और 2020 में दूसरे दौर तक पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.