ETV Bharat / sports

अमेरिका ओपन: बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी पहुंची दूसरे दौर में, पेस-दुरान हुए बाहर

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी ने पियरे ह्येजेस हर्बर्ट की जोड़ी को 6-3 6-1 से मात दी.

bopanna and denis
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:22 PM IST

न्यूयार्क: भारत के लिए अमेरिकी ओपन में दिन मिश्रित नतीजों वाला रहा जिसमें रोहन बोपन्ना ने डेनिस शापोवालोव के साथ मिलकर युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया तो लिएंडर पेस और गुलीरेमो दुरान को पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा.

बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार ने शुक्रवार की रात महज 55 मिनट तक चले मुकाबले में पियरे ह्येजेस हर्बर्ट की चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसिसी जोड़ी को 6-3 6-1 से मात दी.

लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

बोपन्ना और शापोवालोव ने दो बार अपनी सर्विस गंवाई, लेकिन उन्होंने सात मौकों में छह बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी.

पेस और अर्जेंटीना के गुलीरेमो दुरान को सर्बिया के मिमोमीर और नार्वे के कैस्पर रूड से 5-7 2-6 से हार मिली. दिविज शरण और मोनाको के हुगो नीस गुरूवार को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये थे.

न्यूयार्क: भारत के लिए अमेरिकी ओपन में दिन मिश्रित नतीजों वाला रहा जिसमें रोहन बोपन्ना ने डेनिस शापोवालोव के साथ मिलकर युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया तो लिएंडर पेस और गुलीरेमो दुरान को पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा.

बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार ने शुक्रवार की रात महज 55 मिनट तक चले मुकाबले में पियरे ह्येजेस हर्बर्ट की चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसिसी जोड़ी को 6-3 6-1 से मात दी.

लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

बोपन्ना और शापोवालोव ने दो बार अपनी सर्विस गंवाई, लेकिन उन्होंने सात मौकों में छह बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी.

पेस और अर्जेंटीना के गुलीरेमो दुरान को सर्बिया के मिमोमीर और नार्वे के कैस्पर रूड से 5-7 2-6 से हार मिली. दिविज शरण और मोनाको के हुगो नीस गुरूवार को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये थे.

Intro:Body:

न्यूयार्क: भारत के लिए अमेरिकी ओपन में दिन मिश्रित नतीजों वाला रहा जिसमें रोहन बोपन्ना ने डेनिस शापोवालोव के साथ मिलकर युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया तो लिएंडर पेस और गुलीरेमो दुरान को पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा.



बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार ने शुक्रवार की रात महज 55 मिनट तक चले मुकाबले में पियरे ह्येजेस हर्बर्ट की चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसिसी जोड़ी को 6-3 6-1 से मात दी.



बोपन्ना और शापोवालोव ने दो बार अपनी सर्विस गंवाई, लेकिन उन्होंने सात मौकों में छह बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी.



पेस और अर्जेंटीना के गुलीरेमो दुरान को सर्बिया के मिमोमीर और नार्वे के कैस्पर रूड से 5-7 2-6 से हार मिली.  दिविज शरण और मोनाको के हुगो नीस गुरूवार को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये थे.




Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.