न्यूयॉर्क: नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन 2020 के फाइनल में जगह बना ली है. जापान की 22 वर्षीय जेनिफर ब्रैडी को कड़े मुकाबले में सेमीफाइनल में हराते हुए नाओमी अब यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच चुकी हैं.
ओसाका ने ब्रैडी के खिलाफ तीन सेटों में जीत दर्ज की जो अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रही थी. ओसाका ने 7-6, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री मारी.
ओसाका के पास 2018 में पहले से ही एक अमेरिकी ओपन खिताब है जो उनकी पहली ग्रैंड स्लैम जीत थी.
2018 की जीत ने ओसाका को सबसे ज्यादा मार्केटेबल वाली एथलीट बना दिया था.
ओसाका के साथ टाइटल के लिए जंग कौन करेगा इसका फैसला सेरेना विलियम्स और आजरेंका के मैच के दौरान पता लग सकेगा.
बता दें कि नाओमी ओसाका ने पहली बार 2018 में यूएस ओपन का फाइनल खेलते हुए सेरेना विलियम्स का सामना किया था जिसमें उन्होंने अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता था.
वहीं एक बार फिर से समीकरण इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि 2018 का यूएस ओपन टाइटल को रिडीम करना का मौका सेरेना को मिल सकता है लेकिन उससे पहले उनको सेमीफाइनल की जंग जीतनी होगा.
बता दें कि सेरेना विलियम्स का सामना विक्टोरिया आजरेंका से हो रहे है जिन्होने सेमीफाइनल में प्रवोश करने से पहले सेरेना के खिलाफ अपनी रणनीति बताते हुए कहा था कि उन्हें बेस्ट इन दा वर्ल्ड के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है. वो अपने आपको बेस्ट के खिलाफ खेलते देखना चाहती हैं. जो सबसे बड़ी चुनौती होती है. यहां ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो सेरेना से ज्यादा मेंटली टफ हो लेकिन उनको खेलने का यही सही तरीका है कि फाइट करते रहो जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता.