ETV Bharat / sports

ब्रैडी के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची नाओमी ओसाका - Naomi Osaka news

ओसाका के साथ टाइटल के लिए जंग कौन करेगा इसका फैसला सेरेना विलियम्स और आजरेंका के मैच के दौरान पता लग सकेगा.

Naomi Osaka
Naomi Osaka
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:16 AM IST

न्यूयॉर्क: नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन 2020 के फाइनल में जगह बना ली है. जापान की 22 वर्षीय जेनिफर ब्रैडी को कड़े मुकाबले में सेमीफाइनल में हराते हुए नाओमी अब यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच चुकी हैं.

देखिए वीडियो

ओसाका ने ब्रैडी के खिलाफ तीन सेटों में जीत दर्ज की जो अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रही थी. ओसाका ने 7-6, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री मारी.

ओसाका के पास 2018 में पहले से ही एक अमेरिकी ओपन खिताब है जो उनकी पहली ग्रैंड स्लैम जीत थी.

2018 की जीत ने ओसाका को सबसे ज्यादा मार्केटेबल वाली एथलीट बना दिया था.

ओसाका के साथ टाइटल के लिए जंग कौन करेगा इसका फैसला सेरेना विलियम्स और आजरेंका के मैच के दौरान पता लग सकेगा.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका

बता दें कि नाओमी ओसाका ने पहली बार 2018 में यूएस ओपन का फाइनल खेलते हुए सेरेना विलियम्स का सामना किया था जिसमें उन्होंने अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता था.

वहीं एक बार फिर से समीकरण इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि 2018 का यूएस ओपन टाइटल को रिडीम करना का मौका सेरेना को मिल सकता है लेकिन उससे पहले उनको सेमीफाइनल की जंग जीतनी होगा.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका

बता दें कि सेरेना विलियम्स का सामना विक्टोरिया आजरेंका से हो रहे है जिन्होने सेमीफाइनल में प्रवोश करने से पहले सेरेना के खिलाफ अपनी रणनीति बताते हुए कहा था कि उन्हें बेस्ट इन दा वर्ल्ड के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है. वो अपने आपको बेस्ट के खिलाफ खेलते देखना चाहती हैं. जो सबसे बड़ी चुनौती होती है. यहां ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो सेरेना से ज्यादा मेंटली टफ हो लेकिन उनको खेलने का यही सही तरीका है कि फाइट करते रहो जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता.

न्यूयॉर्क: नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन 2020 के फाइनल में जगह बना ली है. जापान की 22 वर्षीय जेनिफर ब्रैडी को कड़े मुकाबले में सेमीफाइनल में हराते हुए नाओमी अब यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच चुकी हैं.

देखिए वीडियो

ओसाका ने ब्रैडी के खिलाफ तीन सेटों में जीत दर्ज की जो अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रही थी. ओसाका ने 7-6, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री मारी.

ओसाका के पास 2018 में पहले से ही एक अमेरिकी ओपन खिताब है जो उनकी पहली ग्रैंड स्लैम जीत थी.

2018 की जीत ने ओसाका को सबसे ज्यादा मार्केटेबल वाली एथलीट बना दिया था.

ओसाका के साथ टाइटल के लिए जंग कौन करेगा इसका फैसला सेरेना विलियम्स और आजरेंका के मैच के दौरान पता लग सकेगा.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका

बता दें कि नाओमी ओसाका ने पहली बार 2018 में यूएस ओपन का फाइनल खेलते हुए सेरेना विलियम्स का सामना किया था जिसमें उन्होंने अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता था.

वहीं एक बार फिर से समीकरण इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि 2018 का यूएस ओपन टाइटल को रिडीम करना का मौका सेरेना को मिल सकता है लेकिन उससे पहले उनको सेमीफाइनल की जंग जीतनी होगा.

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका

बता दें कि सेरेना विलियम्स का सामना विक्टोरिया आजरेंका से हो रहे है जिन्होने सेमीफाइनल में प्रवोश करने से पहले सेरेना के खिलाफ अपनी रणनीति बताते हुए कहा था कि उन्हें बेस्ट इन दा वर्ल्ड के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है. वो अपने आपको बेस्ट के खिलाफ खेलते देखना चाहती हैं. जो सबसे बड़ी चुनौती होती है. यहां ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो सेरेना से ज्यादा मेंटली टफ हो लेकिन उनको खेलने का यही सही तरीका है कि फाइट करते रहो जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.