न्यूयॉर्क : वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और जापान के केई निशिकोरी ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. जोकोविच ने पहले दौर के अपने मुकाबले में स्पेन के रोबटरे कार्बालेस बाएना को मात दी जबकि जापानी खिलाड़ी से मुकाबले में अर्जेटीना के मार्को ट्रंगलेटी को चोट की वजह से कोर्ट मैच के बीच में छोड़ना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्बियाई खिलाड़ी ने मैच की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और 6-4, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की.
जोकोविक ने पिछले तीन साल लगातार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने अब तक 16 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और इसे मामले में केवल स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के रोफल नडाल से पीछे हैं.
दूसरे दौर में उनका सामना अर्जेटीना के जुआन इग्नासियो लोन्डेरो से होगा.
यह भी पढ़े- Test Rankings : बुमराह और स्टोक्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट र्शीष स्थान पर काबिज
निशिकोरी अपने अर्जेटीना के प्रतिद्वंद्वी से 6-4, 4-1 से आगे थे जब उन्होंने चोट के कारण मैच छोड़ दिया.
बेल्जियम के डेविड गोफिन भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने फ्रांस के कोरेन्टिन मोउटेट को 6-3, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया. इसके अलावा, स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने पहले दौर के मैच में इटली के जेनिक सिनर को 6-3, 7-6 (7-4), 4-6, 6-3 से मात दी.
अगले दौर में उनका सामना फ्रांस के जेरेमी चार्डी से होगा.