नई दिल्ली: देश के दूसरे नंबर के पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल का मानना है कि भारत को अगर टेनिस में चैम्पियन खिलाड़ी चाहिएं तो उसे मूलभूत संरचनाओं का एक ढांचा बनाने की जरूरत है. नागल को अगले सप्ताह होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है.
नागल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमें लंबा रास्ता तय करना है. हमें पहले एक संरचना की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि आपने बहुत से लोगों को यह कहते सुना होगा कि हमारे पास अभी संरचना नहीं है, जिसके माध्यम से हम ऐसे खिलाड़ी बना सकते हैं जो दुनिया में नाम रौशन करें."
किसी के लिए भी बायो-बबल में रहना आसान नहीं, चाहे वो जिस रैंकिंग पर हो: सुमित नागल
23 वर्षीय नागल ने कहा कि उन्हें 8 फरवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ओपन में एक बार फिर शीर्ष-10 खिलाड़ी से सामनाा होने की उम्मीद है. इस टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ गुरुवार को होने वाला है.
उन्होंने कहा, "मैं अपने कोच के साथ पिछली रात बात कर रहा था और मुझे लग रहा है कि मेरा सामना किसी शीर्ष-10 में शामिल खिलाड़ी से होगा. यह मेरी अपनी भावना है. देखते हैं क्या होता है."