ETV Bharat / sports

हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं: खेल मंत्री किरण रिजिजू - Dr Karni Singh Shooting Range

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि भारत को अपने निशानेबाजी दल से टोक्यो ओलंपिक में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में देश के शानदार प्रदर्शन से उनका भरोसा और मजबूत हो गया है.

Sports Minister Kiren Rijiju
Sports Minister Kiren Rijiju
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे टूर्नामेंट में अब तक नौ स्वर्ण, पांच रजत और इतने ही कांस्य जीतकर कुल 19 पदक जुटा लिए हैं और तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.

रिजिजू ने टूर्नामेंट के इतर कहा, ''हमें ओलंपिक में निशानेबाजी में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, वे अब लंबे समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे उम्मीदें बढ़ गई हैं.''

  • It's very rare to see a clean sweep victory for India at world level. India has become a powerhouse of Shooting sports. I'm happy that the efforts of the govt to provide support, proper management by the Federation and dedication of our talented athletes are showing the results. https://t.co/5zt63FtqJb pic.twitter.com/mh79oH5Cfl

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, ''सरकार भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है और जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोशिश कर रही है.'' रिजिजू बुधवार को रेंज में मौजूद थे और उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल्स के बाद टूर्नामेंट के प्रसारक सोनी लिव से भी बात की जिसमें चिंकी यादव ने स्वर्ण पदक जीता और सभी पदक भारत के नाम रहे.

ये भी पढ़ें- नरवाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण जीता

भारतीय निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में तीन पदक जीत कर क्लीन स्वीप कर लिया. महिला 25 मीटर इवेंट में बुधवार को भारत की चिंकी यादव ने स्वर्ण, राही सरनोबात ने रजत और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता. भारत ने इस वर्ग के तीनों पदक अपने नाम किए.

इस बीच, एश्वर्य प्रताप तोमर ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. तोमर ने 462.5 का स्कोर किया. उनके अलावा हंगरी के इस्तवान पेनी 461.6 और डेनमार्क के स्टीफेल ओलसेन ने 450.9 का स्कोर किया.

ये भी पढ़ें- ISSF WC: महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी ने जीता गोल्ड, राही और मनु ने रजत, कांस्य से किया संतोष

भारत ने इस विश्व कप में अब तक 19 पदक जीते हैं जिसमें नौ स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. भारत पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. अमेरिका छह पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है. अमेरिका ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है.

नई दिल्ली: भारत ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे टूर्नामेंट में अब तक नौ स्वर्ण, पांच रजत और इतने ही कांस्य जीतकर कुल 19 पदक जुटा लिए हैं और तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.

रिजिजू ने टूर्नामेंट के इतर कहा, ''हमें ओलंपिक में निशानेबाजी में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, वे अब लंबे समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे उम्मीदें बढ़ गई हैं.''

  • It's very rare to see a clean sweep victory for India at world level. India has become a powerhouse of Shooting sports. I'm happy that the efforts of the govt to provide support, proper management by the Federation and dedication of our talented athletes are showing the results. https://t.co/5zt63FtqJb pic.twitter.com/mh79oH5Cfl

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, ''सरकार भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है और जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोशिश कर रही है.'' रिजिजू बुधवार को रेंज में मौजूद थे और उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल्स के बाद टूर्नामेंट के प्रसारक सोनी लिव से भी बात की जिसमें चिंकी यादव ने स्वर्ण पदक जीता और सभी पदक भारत के नाम रहे.

ये भी पढ़ें- नरवाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण जीता

भारतीय निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में तीन पदक जीत कर क्लीन स्वीप कर लिया. महिला 25 मीटर इवेंट में बुधवार को भारत की चिंकी यादव ने स्वर्ण, राही सरनोबात ने रजत और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता. भारत ने इस वर्ग के तीनों पदक अपने नाम किए.

इस बीच, एश्वर्य प्रताप तोमर ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. तोमर ने 462.5 का स्कोर किया. उनके अलावा हंगरी के इस्तवान पेनी 461.6 और डेनमार्क के स्टीफेल ओलसेन ने 450.9 का स्कोर किया.

ये भी पढ़ें- ISSF WC: महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी ने जीता गोल्ड, राही और मनु ने रजत, कांस्य से किया संतोष

भारत ने इस विश्व कप में अब तक 19 पदक जीते हैं जिसमें नौ स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. भारत पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. अमेरिका छह पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है. अमेरिका ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.