ETV Bharat / sports

चोटिल हुए विजेंदर सिंह, अमेरिका में होने वाला डेब्यू टला - Boxers

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए. 15 मार्च को विजेंदर अमेरिका में डेब्यू करने वाले थे.

BOXER VJ
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:50 PM IST

लॉस एंजिलिस : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह लॉस एंजिलिस में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता 33 साल के विजेंदर को वेसिली लोमाचेनको-एंथोनी क्रोला अंडरकार्ड में स्टेपलस सेंटर अमेरिका में डेब्यू करना था.

आपको बता दें विजेंदर ने अपने ट्रेनिंग बेस से बताया कि, 'शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान मैं चोटिल हो गया था. मेरी बाईं आंख में दो तरह के टांकें लगे हैं और डाक्टरों ने कहा है कि आगामी शुक्रवार को वे बाहरी टांकें हटा देंगे. विजेंदर अपने पेशेवर करियर के दौरान 10 मैचों में अब तक अजेय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर वेल्टरवेट खिताब भी जीता था विजेन्द्र 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे.

विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह


विजेंदर ने कहा, ‘मैं जिस मुक्केबाज के साथ अभ्यास कर रहा था मुझे उसका नाम नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कोहनी लगी. इस तरह की चीज के कारण पीछे हटना निराशाजनक है लेकिन मेरा विश्वास है कि भगवान जो करता है सही करता है। इसलिए मुझे यकीन है कि उसके पास मेरे लिए बेहतर योजना है.

अमेरिका में उनके डेब्यू मुकाबले के बारे में पूछने पर

उन्होने कहा कि मेरी चोट ठीक होने के बाद ही इसका पता चलेगा. इसमें कुछ समय लगेगा. मेरे ट्रेनर (फेडी रोच) उस लड़के से काफी नाराज थे जिसने गलती से मुझे हिट किया. लेकिन यह जीवन का हिस्सा है और मैं निराश नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि इसके अलावा मैं यहां ट्रेनिंग का लुत्फ उठा रहा हूं.मैं यहां अपना नाम बनाने को लेकर उत्साहित हूं.

लॉस एंजिलिस : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह लॉस एंजिलिस में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता 33 साल के विजेंदर को वेसिली लोमाचेनको-एंथोनी क्रोला अंडरकार्ड में स्टेपलस सेंटर अमेरिका में डेब्यू करना था.

आपको बता दें विजेंदर ने अपने ट्रेनिंग बेस से बताया कि, 'शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान मैं चोटिल हो गया था. मेरी बाईं आंख में दो तरह के टांकें लगे हैं और डाक्टरों ने कहा है कि आगामी शुक्रवार को वे बाहरी टांकें हटा देंगे. विजेंदर अपने पेशेवर करियर के दौरान 10 मैचों में अब तक अजेय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर वेल्टरवेट खिताब भी जीता था विजेन्द्र 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे.

विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह


विजेंदर ने कहा, ‘मैं जिस मुक्केबाज के साथ अभ्यास कर रहा था मुझे उसका नाम नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कोहनी लगी. इस तरह की चीज के कारण पीछे हटना निराशाजनक है लेकिन मेरा विश्वास है कि भगवान जो करता है सही करता है। इसलिए मुझे यकीन है कि उसके पास मेरे लिए बेहतर योजना है.

अमेरिका में उनके डेब्यू मुकाबले के बारे में पूछने पर

उन्होने कहा कि मेरी चोट ठीक होने के बाद ही इसका पता चलेगा. इसमें कुछ समय लगेगा. मेरे ट्रेनर (फेडी रोच) उस लड़के से काफी नाराज थे जिसने गलती से मुझे हिट किया. लेकिन यह जीवन का हिस्सा है और मैं निराश नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि इसके अलावा मैं यहां ट्रेनिंग का लुत्फ उठा रहा हूं.मैं यहां अपना नाम बनाने को लेकर उत्साहित हूं.

Intro:Body:

लॉस एंजिलिस : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह लॉस एंजिलिस में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता 33 साल के विजेंदर को वेसिली लोमाचेनको-एंथोनी क्रोला अंडरकार्ड में स्टेपलस सेंटर अमेरिका में डेब्यू करना था.

आपको बता दें विजेंदर ने अपने ट्रेनिंग बेस से बताया कि, 'शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान मैं चोटिल हो गया था. मेरी बाईं आंख में दो तरह के टांकें लगे हैं और डाक्टरों ने कहा है कि आगामी शुक्रवार को वे बाहरी टांकें हटा देंगे. विजेंदर अपने पेशेवर करियर के दौरान 10 मैचों में अब तक अजेय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर वेल्टरवेट खिताब भी जीता था विजेन्द्र 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे.

विजेंदर ने कहा, ‘मैं जिस मुक्केबाज के साथ अभ्यास कर रहा था मुझे उसका नाम नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कोहनी लगी. इस तरह की चीज के कारण पीछे हटना निराशाजनक है लेकिन मेरा विश्वास है कि भगवान जो करता है सही करता है। इसलिए मुझे यकीन है कि उसके पास मेरे लिए बेहतर योजना है.

अमेरिका में उनके डेब्यू मुकाबले के बारे में पूछने पर

उन्होने कहा कि  मेरी चोट ठीक होने के बाद ही इसका पता चलेगा. इसमें कुछ समय लगेगा. मेरे ट्रेनर (फेडी रोच) उस लड़के से काफी नाराज थे जिसने गलती से मुझे हिट किया. लेकिन यह जीवन का हिस्सा है और मैं निराश नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि इसके अलावा मैं यहां ट्रेनिंग का लुत्फ उठा रहा हूं.मैं यहां अपना नाम बनाने को लेकर उत्साहित हूं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.