हैदराबाद : थाइलैंड ओपन में ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत खिताब जीतने वाले सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी विश्व बैडमिंटन रैंकिग में सात स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में पहुंच गई. रंकीरेड्डी और शेट्टी रविवार को बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नमेंट जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बनी और इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में देखने को मिला. अब उनकी जोड़ी नौवें स्थान पर पहुंच गई है.
इस भारतीय जोड़ी ने मौजूदा चैंपियन और तीसरी सीड चीन के ली जुन हुई और लियू यु चेन की जोड़ी को 21-19 18-21 21-18 से हराकर थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया था. ये इनदोनों का पहला खिताब था.
इस शानदार जीत के बाद रंकीरेड्डी और चिराग ने सात स्थान की छलांग लगाकर पहली बार नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके पहले वे 16वें स्थान पर थे. एक अन्य भारतीय जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी रैंकिंग में 25वें पायदान पर हैं.
पुरुष एकल में केवल एक भारतीय
सिंधु महिला एकल में सर्वश्रेष्ठ भारतीय