ETV Bharat / sports

कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो महत्वपूर्ण खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां - sports news

तेलंगाना के युवा निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दोहा में 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ और खबरों पर.

sports
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:35 PM IST

रीमा जफाली रियाद में होने वाली फार्मूला-ई रेस में लेंगी हिस्सा

देखिए वीडियो

अरब की एक महिला ने इस पुरुषवादी समाज को करारा जवाब दिया है. रीमा नाम की महिला रियाद में होने वाली फार्मूला-ई रेस में हिस्सा लेने जा रही हैं. रीमा जैगुआर आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी, जोकि दिरियाह ई प्री का हिस्सा है. हालांकि महिला होने के चलते रीमा का साऊदी अरब में सख्त विरोध भी हो रहा है. लेकिन वो इनसे बेफिक्र हैं. रीमा ने कहा- कुछ पुरुष कहते हैं कि इस गेम में महिलाओं के लिए जगह नहीं है. जो पुरुष मुझसे खफा हैं वो मुझे अकेले ड्राइव करने दें. मैं अपने दम पर ऐसा कर रही हूं.

धनुष श्रीकांत ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक

तेलंगाना के युवा निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दोहा में 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. 16 साल के धनुष ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर स्पर्धा में व्यक्तिगत, मिक्स्ड और टीम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ वे अंतरराष्ट्रीय मीट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए.

जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया रद्द

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने आग के गंभीर हो जाने के कारण इस रेस को रद्द करने की घोषणा की. तीन बार के एशिया पैसेफिक रिले चैम्पियन और अर्जुन अवॉर्ड विजेता भारत के टॉप चालक गौरव गिल ने भी निराशा व्यक्त की है.

नेशनल हॉकी खिलाड़ी विवेक पांडे ने की खुदखुशी

बड़ौदा में 22 वर्षीय नेशनल हॉकी खिलाड़ी विवेक पांडे की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबित मृतक ने अपने दोस्त के घर में खुदकुशी की है. विवेक से आखरी बार उसके घर वालों ने 14 नवंबर को संपर्क किया था. परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी. जब पुलिस खिलाड़ी के दोस्त के घर पहुंची तब उनको विवेक का शव मिला. पुलिस के अनुसार, विवेक ने पहले अपना हाथ काटा था फिर फांसी लगाई थी. हालांकि मौत की असली वजह अबतक सामने नहीं आई है.

विरोध प्रदर्शन के कारण चिली और पेरू के बीच दोस्ताना मैच रद्द

चिली में पिछले कुछ हफ्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण वहां की फुटबॉल संघ ने अगले सप्ताह पेरू के साथ होने वाला दोस्ताना मैच रद्द कर दिया है. चिली फुटबॉल की गवर्निग बॉडी- NNFC ने बयान में कहा है कि चिली की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पेरू के साथ होने वाले दोस्ताना मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है. आपको बता दें कि पेरू में 20 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. ये प्रदर्शन राजधानी सैंटियागो में सबवे के किरायों में बढ़ोत्तरी को लेकर हुआ था जिसने अब बड़ा रूप ले लिया है. अभी तक इस विरोध प्रदर्शन में कुल 23 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 2000 से भी ज्यादा लोग जख्मी हैं.

नेशनल लेवल पावरलिफ्टिर एनेक्स रोन हुए रैगिंग का शिकार

केरला के एक मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग की घटना में भारत के नेशनल लेवल पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी एनेक्स रोन फेलेप गंभीर रूप से घायल हो गए है. रोन एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र है. ये घटना तब हुई जब वे शाम में कॉलेज का एक इवेंट खत्म करके हॉस्टल वापस लौट रहे थे. उसी वक्त कॉलेज के कुछ सीनियर ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना में उनके दाहिने कंधे की हड्डी डिस्लोकेट हो गई थी जिसके कारण उनको इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल डॉक्टर ने उन्हे एक महीने आराम करने के लिए कहा है. चोट के कारण एनेक्स अब अगले साल जनवरी में होने वाले नेशनल पावरलिफ्टिंग मीट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

रीमा जफाली रियाद में होने वाली फार्मूला-ई रेस में लेंगी हिस्सा

देखिए वीडियो

अरब की एक महिला ने इस पुरुषवादी समाज को करारा जवाब दिया है. रीमा नाम की महिला रियाद में होने वाली फार्मूला-ई रेस में हिस्सा लेने जा रही हैं. रीमा जैगुआर आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी, जोकि दिरियाह ई प्री का हिस्सा है. हालांकि महिला होने के चलते रीमा का साऊदी अरब में सख्त विरोध भी हो रहा है. लेकिन वो इनसे बेफिक्र हैं. रीमा ने कहा- कुछ पुरुष कहते हैं कि इस गेम में महिलाओं के लिए जगह नहीं है. जो पुरुष मुझसे खफा हैं वो मुझे अकेले ड्राइव करने दें. मैं अपने दम पर ऐसा कर रही हूं.

धनुष श्रीकांत ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक

तेलंगाना के युवा निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दोहा में 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. 16 साल के धनुष ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर स्पर्धा में व्यक्तिगत, मिक्स्ड और टीम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ वे अंतरराष्ट्रीय मीट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए.

जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया रद्द

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने आग के गंभीर हो जाने के कारण इस रेस को रद्द करने की घोषणा की. तीन बार के एशिया पैसेफिक रिले चैम्पियन और अर्जुन अवॉर्ड विजेता भारत के टॉप चालक गौरव गिल ने भी निराशा व्यक्त की है.

नेशनल हॉकी खिलाड़ी विवेक पांडे ने की खुदखुशी

बड़ौदा में 22 वर्षीय नेशनल हॉकी खिलाड़ी विवेक पांडे की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबित मृतक ने अपने दोस्त के घर में खुदकुशी की है. विवेक से आखरी बार उसके घर वालों ने 14 नवंबर को संपर्क किया था. परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी. जब पुलिस खिलाड़ी के दोस्त के घर पहुंची तब उनको विवेक का शव मिला. पुलिस के अनुसार, विवेक ने पहले अपना हाथ काटा था फिर फांसी लगाई थी. हालांकि मौत की असली वजह अबतक सामने नहीं आई है.

विरोध प्रदर्शन के कारण चिली और पेरू के बीच दोस्ताना मैच रद्द

चिली में पिछले कुछ हफ्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण वहां की फुटबॉल संघ ने अगले सप्ताह पेरू के साथ होने वाला दोस्ताना मैच रद्द कर दिया है. चिली फुटबॉल की गवर्निग बॉडी- NNFC ने बयान में कहा है कि चिली की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पेरू के साथ होने वाले दोस्ताना मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है. आपको बता दें कि पेरू में 20 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. ये प्रदर्शन राजधानी सैंटियागो में सबवे के किरायों में बढ़ोत्तरी को लेकर हुआ था जिसने अब बड़ा रूप ले लिया है. अभी तक इस विरोध प्रदर्शन में कुल 23 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 2000 से भी ज्यादा लोग जख्मी हैं.

नेशनल लेवल पावरलिफ्टिर एनेक्स रोन हुए रैगिंग का शिकार

केरला के एक मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग की घटना में भारत के नेशनल लेवल पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी एनेक्स रोन फेलेप गंभीर रूप से घायल हो गए है. रोन एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र है. ये घटना तब हुई जब वे शाम में कॉलेज का एक इवेंट खत्म करके हॉस्टल वापस लौट रहे थे. उसी वक्त कॉलेज के कुछ सीनियर ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना में उनके दाहिने कंधे की हड्डी डिस्लोकेट हो गई थी जिसके कारण उनको इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल डॉक्टर ने उन्हे एक महीने आराम करने के लिए कहा है. चोट के कारण एनेक्स अब अगले साल जनवरी में होने वाले नेशनल पावरलिफ्टिंग मीट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Intro:Body:

कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो महत्वपूर्ण खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां





तेलंगाना के युवा निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दोहा में 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ और खबरों पर.





 





रीमा जफाली रियाद में होने वाली फार्मूला-ई रेस में लेंगी हिस्सा

अरब की एक महिला ने इस पुरुषवादी समाज को करारा जवाब दिया है. रीमा नाम की महिला रियाद में होने वाली फार्मूला-ई रेस में हिस्सा लेने जा रही हैं. रीमा जैगुआर आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी, जोकि दिरियाह ई प्री का हिस्सा है. हालांकि महिला होने के चलते रीमा का साऊदी अरब में सख्त विरोध भी हो रहा है. लेकिन वो इनसे बेफिक्र हैं. रीमा ने कहा- कुछ पुरुष कहते हैं कि इस गेम में महिलाओं के लिए जगह नहीं है. जो पुरुष मुझसे खफा हैं वो मुझे अकेले ड्राइव करने दें. मैं अपने दम पर ऐसा कर रही हूं.



धनुष श्रीकांत ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक



तेलंगाना के युवा निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने दोहा में 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. 16 साल के धनुष ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर स्पर्धा में व्यक्तिगत, मिक्स्ड और टीम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ वे अंतरराष्ट्रीय मीट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए.





जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया रद्द

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जंगलों में लगी आग के कारण रिले ऑफ ऑस्ट्रेलिया को रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने आग के गंभीर हो जाने के कारण इस रेस को रद्द करने की घोषणा की. तीन बार के एशिया पैसेफिक रिले चैम्पियन और अर्जुन अवॉर्ड विजेता भारत के टॉप चालक गौरव गिल ने भी निराशा व्यक्त की है.

 

नेशनल हॉकी खिलाड़ी विवेक पांडे ने की खुदखुशी

 बड़ौदा में 22 वर्षीय नेशनल हॉकी खिलाड़ी विवेक पांडे की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबित मृतक ने अपने दोस्त के घर में खुदकुशी की है.  विवेक से आखरी बार उसके घर वालों ने 14 नवंबर को संपर्क किया था. परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी. जब पुलिस खिलाड़ी के दोस्त के घर पहुंची तब उनको विवेक का शव मिला. पुलिस के अनुसार, विवेक ने पहले अपना हाथ काटा था फिर फांसी लगाई थी. हालांकि मौत की असली वजह अबतक सामने नहीं आई है.



विरोध प्रदर्शन के कारण चिली और पेरू के बीच दोस्ताना मैच रद्द

चिली में पिछले कुछ हफ्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण वहां की फुटबॉल संघ ने अगले सप्ताह पेरू के साथ होने वाला दोस्ताना मैच रद्द कर दिया है.  चिली फुटबॉल की गवर्निग बॉडी- NNFC ने बयान में कहा है कि चिली की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पेरू के साथ होने वाले दोस्ताना मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है. आपको बता दें कि पेरू में 20 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. ये प्रदर्शन राजधानी सैंटियागो में सबवे के किरायों में बढ़ोत्तरी को लेकर हुआ था जिसने अब बड़ा रूप ले लिया है. अभी तक इस विरोध प्रदर्शन में कुल 23 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 2000 से भी ज्यादा लोग जख्मी हैं.  



नेशनल लेवल पावरलिफ्टिर एनेक्स रोन हुए रैगिंग का शिकार



केरला के एक मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग की घटना में भारत के नेशनल लेवल पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी एनेक्स रोन फेलेप गंभीर रूप से घायल हो गए है. रोन एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र है. ये घटना तब हुई जब वे शाम में कॉलेज का एक इवेंट खत्म करके हॉस्टल वापस लौट रहे थे. उसी वक्त कॉलेज के कुछ सीनियर ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना में उनके दाहिने कंधे की हड्डी डिस्लोकेट हो गई थी जिसके कारण उनको इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल डॉक्टर ने उन्हे एक महीने आराम करने के लिए कहा है.  चोट के कारण एनेक्स अब अगले साल जनवरी में होने वाले नेशनल पावरलिफ्टिंग मीट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.










Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.