नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 7 अगस्त को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 67 वर्ष की थीं. वरिष्ठ भाजपा नेता को दिल का दौरा पड़ने के बाद नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों की सभी कोशिशों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका. उनके असामयिक निधन से सोशल मीडिया पर भावनाओं का प्रवाह बढ़ गया जिसमें पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, सानिया मिर्जा समेत खेल जगत की कई हस्तियों ने सदमे और दुख को व्यक्त किया है और उन क्षणों को याद किया जब उनके साथ बातचीत हुई थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान भाजपा सांसद, गौतम गंभीर ने ट्वीट किया
"सुषमा स्वराज के निधन से मैं दुखी हूं. सुषमा जी एक अनुभवी राजनेता और भाजपा की एक स्तंभ हैं. वह हर किसी से प्यार करती थीं. उन्हें हाल के दिनों के सबसे प्रिय और मददगार राजनेताओं के रूप में याद किया जाएगा. मेरी उनके प्रति परिवार और दोस्तों संवेदना है.
क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया
" निडर और एक सच्ची नेता सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, ये हमारे राष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान हो सकता है. आपकी आत्मा को शांति मिले.
सानिया मिर्जा का ट्वीट
सुषमा स्वराज जी के निधन से हैरान हूं उनके साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा था, उनकी आत्मा को शांति मिले
वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट
सुषमा स्वराज जी के परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना, ओम शांति
2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वराज को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था. उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते 2019 के लोकसभा चुनावों से बाहर कर दिया. भाजपा नेता सुषमा स्वराज ट्विटर पर सक्रिय और लोकप्रिय थीं, जो सहायता के लिए संकट में फसे भारतीय प्रवासियों की मदद करती थीं.