हैदराबाद : बास्केटबॉल फैंस के लिए ये मानना बहुत मुश्किल है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले कोबी ब्रायंट अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे इस स्तर के खिलाड़ी थे कि उनकी तुलना माइकल जॉर्डन से की जाती है.
आपको बता दें कि अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना की मौत हो गई है. इस हादसे में कोबी सहित नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. बाताया जा रहा है कि ये कोबी का प्राइवेट हेलीकॉप्टर था. उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वो क्रैश हो गया.
कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई मुकाम हासिल किए. कोबी ब्रायंट नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से खेलते रहे और 5 चैंपियनशिप अपने नाम की. 18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया. साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर पर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएस टीम के लिए 2 गोल्ड मेडल भी जीते.