ETV Bharat / sports

फ्रांसीसी क्रांति का परिचायक 'फ्रिजीयन कैप' पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक का शुभंकर - फ्रांस की क्रांति

फ्रांस में होने वाले पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के लिए 'फ्रिजीयन कैप' (Phrygian caps) को शुभंकर बनाया गया है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होंगे.

Phrygian cap mascot of Paris Olympics and Paralympics
Paris Olympic 2024
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:16 PM IST

पेरिसः फ्रांसीसी क्रांति के दौर में आजादी की तलाश का परिचायक बनी 'फ्रिजीयन कैप' (Phrygian caps) को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) और पैरालंपिक 2024 का शुभंकर बनाया गया है. चटख लाल रंग की इस कैप को 'लिबर्टी कैप' भी कहा जाता है. त्रिकोणाकार की यह कैप फारस, बाल्कन, थ्रेस, डाशिया और फ्रिजिया में पहनी जाने वाली पारंपरिक टोपी का आधुनिक संस्करण है. फ्रांस की क्रांति (French Revolution) के दौरान यह आजादी की तलाश का परिचायक बनी और अभी भी फ्रांस की प्रतीक मारियाने की प्रतिमा ने यह टोपी पहनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- 30 नवंबर को मिलेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, शरत कमल को मिलेगा खेल रत्न

ओलंपिक कैप त्रिकोण आकार की है और इसकी नीली आंखे है. इसने रंग बिरंगे कपड़े पहने हैं और तीन रंगों की रिबिन भी पहनी हुई है. पैरालंपिक कैप में इसे कृत्रिम टांग के साथ दिखाया गया है. आयोजकों ने कहा कि वह अतीत के खेलों की तरह किसी प्राणी या किसी और चीज को शुभंकर नहीं बनाना चाहते थे बल्कि ऐसा कुछ चाहते थे जो उनके आदर्शों का परिचायक हो. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

पेरिसः फ्रांसीसी क्रांति के दौर में आजादी की तलाश का परिचायक बनी 'फ्रिजीयन कैप' (Phrygian caps) को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) और पैरालंपिक 2024 का शुभंकर बनाया गया है. चटख लाल रंग की इस कैप को 'लिबर्टी कैप' भी कहा जाता है. त्रिकोणाकार की यह कैप फारस, बाल्कन, थ्रेस, डाशिया और फ्रिजिया में पहनी जाने वाली पारंपरिक टोपी का आधुनिक संस्करण है. फ्रांस की क्रांति (French Revolution) के दौरान यह आजादी की तलाश का परिचायक बनी और अभी भी फ्रांस की प्रतीक मारियाने की प्रतिमा ने यह टोपी पहनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- 30 नवंबर को मिलेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, शरत कमल को मिलेगा खेल रत्न

ओलंपिक कैप त्रिकोण आकार की है और इसकी नीली आंखे है. इसने रंग बिरंगे कपड़े पहने हैं और तीन रंगों की रिबिन भी पहनी हुई है. पैरालंपिक कैप में इसे कृत्रिम टांग के साथ दिखाया गया है. आयोजकों ने कहा कि वह अतीत के खेलों की तरह किसी प्राणी या किसी और चीज को शुभंकर नहीं बनाना चाहते थे बल्कि ऐसा कुछ चाहते थे जो उनके आदर्शों का परिचायक हो. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 14, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.