नई दिल्ली: खेल मंत्रालय पिछले साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के विजेताओं को एक नवंबर को यहां अशोका होटल में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रॉफियां प्रदान करेगा.
खेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार 2020 के सभी विजेताओं को पहले ही नकद पुरस्कार दिया जा चुका है लेकिन अब एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें ट्रॉफियां और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक
पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह वर्चुअल आयोजित किया गया था.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिये जाते हैं.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (पहले राजीव गांधी खेल रत्न), अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार शामिल हैं.