हैदराबाद: तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में 47वें राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी खेलों के उद्घाटन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हुई. जहां एक ही झटके में एक दर्शकों की गैलरी ढह जाने से 100 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस और दर्शकों ने सभी पीड़ितों को निकटतम सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में पहुंचाया.
जिला कलेक्टर विनय कृष्णारेड्डी ने कहा कि घायलों को आगे के इलाज के लिए हैदराबाद भेज दिया जाएगा.
बता दें कि इस इवेंट के दौरान लगभग 15,000 लोगों के बैठने के लिए तीन गैलरी बनाई गई थीं. इस बीच, मैदान की पूर्व दिशा में पुरुषों की गैलरी ढह गई.
यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी
हादसे के वक्त करीब 3,000 लोग गैलरी में बैठे हुए थे. हालांकि आयोजकों ने घोषणा की कि 5 हजार लोगों को बैठाया जा सकता है लेकिन फिर भी वो गैलरी 3000 लोगों का भार न झेल सकी और लोग हादसे का शिकार हुए.
इस घटना को लेकर एक तरफ राय ये भी है कि दर्शक दीर्घा की क्षमता का परीक्षण नहीं किया गया जिसकी वजह से ये घटना हुई.
राज्य कबड्डी संघ द्वारा संचालित, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 29 राज्यों की 60 टीमें आई थीं.