अबुधाबी: भारत के जेहान दारुवाला ने शनिवार को यहां दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2021 फॉर्मूला 2 (F2) सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
मुंबई के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फीचर रेस के लिए 10वें स्थान से क्वालीफाई करने के बाद पोल पोजीशन (शीर्ष स्थान) से स्प्रिंट रेस शुरू की थी.
कार्लिन टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस भारतीय ने शुरुआत में अपनी बढ़त कायम रखी लेकिन बाद में ब्राजील के फेलिपे द्रुगोविच ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और उनसे आगे निकल गये.
ये भी पढ़ें- फॉर्मूला वन रेस: हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रैंड प्री जीता
जेहान ने आखिरी क्षणों में शानदार वापसी करते हुए ब्राजील के खिलाड़ी को दो सेकेंड से पछाड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया के ऑस्कर पियस्ट्री तीसरे स्थान पर रहते हुए फॉर्मूला टू सत्र का खिताब अपने नाम किया.
फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस में पिछले साल बहरीन और इस साल की शुरुआत में मोंजा के बाद जेहान के करियर की ये तीसरी जीत है.
इससे पहले फार्मूला 1 के मौजूदा चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रैंड प्री जीतकर अंतिम रेस से पहले मैक्स वर्सटाप्पन के साथ फॉर्मूला वन खिताब की दौड़ रोचक बना दी. इन दोनों प्रतिद्वंद्वी ड्राइवर के अब बराबर अंक हैं. अब दोनों प्रतिद्वंद्वी अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में खिताबी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे.
हैमिल्टन ने लगातार तीसरी रेस जीतकर अपने अंकों की संख्या वेरस्टैपेन के समान 369.5 पर पहुंचा दी है. ब्रिटेन का यह ड्राइवर अब आठवां खिताब जीतने और माइकल शूमाकर से आगे निकलने के करीब पहुंच गया है.
इससे पहले अबू धाबी ग्रांड प्री एफ-1 इतिहास के सबसे रोमांचक सीजन में से एक रहा, हैमिल्टन और वेरस्टैपेन 369.5 अंकों के साथ बराबर पर थे. कंस्ट्रक्टर्स स्टैंडिंग में, मर्सिडीज ने रेड बुल के 559.5 पर 587.5 अंक की बढ़त बना ली. फरारी 307.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थी.