नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा बत्रा ने एनएसएफ को लिखे पत्र में कहा कि वो ओलम्पिक सहित अन्य अहम टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर देश में खेल गतिविधियों को शुरू करने पर सभी का विचार और समर्थन चाहते हैं. इस समय कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हैं.
आपका समर्थन और फीडबैक जानना चाहता हूं
पत्र में बत्रा ने लिखा है, "मैं देश में कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को मानते हुए सुरक्षित माहौल में खेल गतिविधियों को शुरू करने और ओलम्पिक सहित अन्य अहम टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आपका समर्थन और फीडबैक जानना चाहता हूं."
बत्रा ने आगे लिखा, "29 स्लाइड का एक डॉक्यूमेंट जिसमें से 28 पर गूगल लिंक है, वो आपको निजी तौर पर मैसेज में भेजा गया है. आप लोग उसे पढ़ें और भर कर भेजें. मैं आईओए की सीनियर निदेशक नेहा मेहश्वरी से आपको ये डॉक्यूमेंट ई-मेल करने को भी कहूंगा."
किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है
खेल मंत्रालय ने भी कुछ दिन पहले संकेत दिए थे कि वो अलग-अलग चरणों में राष्ट्रीय शिविर खोलेगी वो भी उन लोगों की तैयारी के लिए जो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं या जिन्हें ओलम्पिक क्वालीफायर्स या किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है.