जकार्ता: डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को मलेशिया को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया. मुकाबला ड्रॉ होने के बाद भारत के पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.
भारत के लिए इस मुकाबले में विष्णुकांत सिंह, एसवी सुनील, नीलम संजीव जेस ने एक-एक गोल दागे. मलेशिया के लिए राज़ी रहीम ने तीनों गोल दागे. भारतीय टीम ने मुकाबले में 0-2 से पीछे रहने के बाद जोरदार वापसी की और मलेशिया को ड्रॉ पर रोक दिया. भारत ने इससे पहले, सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया था. सुपर-4 में भारत को अब मंगलवार को साउथ कोरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है.
-
India played admirably but tied against Malaysia in today's Hero Asia Cup 2022 match being played in Jakarta, Indonesia.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
IND 3:3 MAS#IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsMAS @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/zNqVq0q3tt
">India played admirably but tied against Malaysia in today's Hero Asia Cup 2022 match being played in Jakarta, Indonesia.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 29, 2022
IND 3:3 MAS#IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsMAS @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/zNqVq0q3ttIndia played admirably but tied against Malaysia in today's Hero Asia Cup 2022 match being played in Jakarta, Indonesia.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 29, 2022
IND 3:3 MAS#IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsMAS @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/zNqVq0q3tt
मैच का पहला और दूसरा क्वॉर्टर मलेशिया के पक्ष में रहा. पहले क्वॉर्टर में 11वें मिनट में और दूसरे क्वॉर्टर में 20वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को राज़ी रहीम ने गोल में बदलकर मलेशिया को 2-0 की बढ़त दिलाई, मगर इसके बाद पवन राजभर को फ़ील्ड पर उतारा गया, जिन्होंने मुकाबले का रुख़ बदलते हुए मलेशिया के अवसर समाप्त करना शुरू कर दिए. तीसरे क्वॉर्टर में वापसी करते हुए भारत के लिए सिंह वष्णिुकांत ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.
चौथे क्वॉर्टर में 1-2 से पीछे चल रहे भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और मैच के 52वें मिनट में सुनील सोमप्रीत ने गोल करके मुकाबले को 2-2 पर ला खड़ा किया. इसके दो मिनट बाद ही संजीप जेस ने पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते हुए भारत की लीड को 3-2 कर दिया. गोल होते ही मलेशिया ने मुकाबले में वापसी की और मैच के 54वें मिनट में ही रहीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया जिससे मैच 3-3 पर बराबर हो गया.