ETV Bharat / sports

PKL-7 : हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 43-35 से हराया

इस जीत के हीरो रहे विकास कंडाला ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाते हुए 13 प्वाइंट्स लिए.कंडाला का ये इस सीजन का ये सातवां सुपर टेन था.

pkl
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:06 PM IST

पुणे : हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन सात में खेले गए पुणे लेग के अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 43-35 से हरा दिया.

इस जीत के हीरो रहे विकास कंडाला ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाते हुए 13 प्वाइंट्स लिए. उनका इस सीजन का ये सातवां सुपर टेन था.

कंडोला और विनय ने शानदार रेड्स के जरिये हरियाणा स्टीलर्स को अच्छी शुरुआत दी. सुनील और विकास काले ने भी अच्छा सहयोग दिया और कुल टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 9-6 की बढ़त दिला दी.

मैच के दौरान  हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी
मैच के दौरान हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी

मैच के 16वें मिनट में सुनील ने शानदार सुपर टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 16-12 की बढ़त दिला दी. लेकिन तमिल थलाइवाज ने एक टैकल और रेड प्वाइंट्स लेकर हाफ टाइम से पहले मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हरियाणा स्टीलर्स ने 16-14 से पहला हाफ अपने नाम किया.

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही राहुल चौधरी के रेड से तमिल थलाइवाल ने हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार मैच में ऑल आउट कर दिया. 25वें मिनट में कंडोला ने रेड प्वाइंटस से अंक लेकर हरियाणा को 22-21 से आगे रखा.

यह भी पढ़े- विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: अमित के बाद मनीष कौशिक ने किया प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

कंडोला ने 28वें मिनट में और रवि कुमार ने 29वें मिनट में टैकल से अंक लेकर हरियाणा को पांच अंकों से आगे कर दिया और उसका स्कोर 27-22 तक पहुंचा दिया.

इस दौरान तमिल थलाइवाज भी मैच में बनी हुई थी. लेकिन कंडोला ने एक बार फिर से 34वें मिनट में तमिल को ऑल आउट करके हरियाणा स्टीलर्स को 34-27 से आगे कर दिया.

हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद 36वें मिनट में विनय के सुपर रेड से अपनी बढ़त को ज्यादा बढ़ा दिया. अंतिम मिनटों में हरियाणा ने सात अंकों की बढ़त बना ली और जैसे ही व्हिसल बजी हरियाणा ने 43-35 से ये मुकाबला जीत लिया.

पुणे : हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन सात में खेले गए पुणे लेग के अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 43-35 से हरा दिया.

इस जीत के हीरो रहे विकास कंडाला ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाते हुए 13 प्वाइंट्स लिए. उनका इस सीजन का ये सातवां सुपर टेन था.

कंडोला और विनय ने शानदार रेड्स के जरिये हरियाणा स्टीलर्स को अच्छी शुरुआत दी. सुनील और विकास काले ने भी अच्छा सहयोग दिया और कुल टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 9-6 की बढ़त दिला दी.

मैच के दौरान  हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी
मैच के दौरान हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी

मैच के 16वें मिनट में सुनील ने शानदार सुपर टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 16-12 की बढ़त दिला दी. लेकिन तमिल थलाइवाज ने एक टैकल और रेड प्वाइंट्स लेकर हाफ टाइम से पहले मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हरियाणा स्टीलर्स ने 16-14 से पहला हाफ अपने नाम किया.

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही राहुल चौधरी के रेड से तमिल थलाइवाल ने हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार मैच में ऑल आउट कर दिया. 25वें मिनट में कंडोला ने रेड प्वाइंटस से अंक लेकर हरियाणा को 22-21 से आगे रखा.

यह भी पढ़े- विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: अमित के बाद मनीष कौशिक ने किया प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

कंडोला ने 28वें मिनट में और रवि कुमार ने 29वें मिनट में टैकल से अंक लेकर हरियाणा को पांच अंकों से आगे कर दिया और उसका स्कोर 27-22 तक पहुंचा दिया.

इस दौरान तमिल थलाइवाज भी मैच में बनी हुई थी. लेकिन कंडोला ने एक बार फिर से 34वें मिनट में तमिल को ऑल आउट करके हरियाणा स्टीलर्स को 34-27 से आगे कर दिया.

हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद 36वें मिनट में विनय के सुपर रेड से अपनी बढ़त को ज्यादा बढ़ा दिया. अंतिम मिनटों में हरियाणा ने सात अंकों की बढ़त बना ली और जैसे ही व्हिसल बजी हरियाणा ने 43-35 से ये मुकाबला जीत लिया.

Intro:Body:

PKL-7 : हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 43-35 से हराया



 





इस जीत के हीरो रहे विकास कंडाला ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाते हुए 13 प्वाइंट्स लिए.कंडाला का ये इस सीजन का ये सातवां सुपर टेन था.







पुणे : हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन सात में खेले गए पुणे लेग के अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 43-35 से हरा दिया.

इस जीत के हीरो रहे विकास कंडाला ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाते हुए 13 प्वाइंट्स लिए. उनका इस सीजन का ये सातवां सुपर टेन था.



कंडोला और विनय ने शानदार रेड्स के जरिये हरियाणा स्टीलर्स को अच्छी शुरुआत दी. सुनील और विकास काले ने भी अच्छा सहयोग दिया और कुल टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 9-6 की बढ़त दिला दी.



मैच के 16वें मिनट में सुनील ने शानदार सुपर टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 16-12 की बढ़त दिला दी. लेकिन तमिल थलाइवाज ने एक टैकल और रेड प्वाइंट्स लेकर हाफ टाइम से पहले मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हरियाणा स्टीलर्स ने 16-14 से पहला हाफ अपने नाम किया.



दूसरे हाफ की शुरुआत में ही राहुल चौधरी के रेड से तमिल थलाइवाल ने हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार मैच में ऑल आउट कर दिया. 25वें मिनट में कंडोला ने रेड प्वाइंटस से अंक लेकर हरियाणा को 22-21 से आगे रखा.



कंडोला ने 28वें मिनट में और रवि कुमार ने 29वें मिनट में टैकल से अंक लेकर हरियाणा को पांच अंकों से आगे कर दिया और उसका स्कोर 27-22 तक पहुंचा दिया.

इस दौरान तमिल थलाइवाज भी मैच में बनी हुई थी. लेकिन कंडोला ने एक बार फिर से 34वें मिनट में तमिल को ऑल आउट करके हरियाणा स्टीलर्स को 34-27 से आगे कर दिया.



हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद 36वें मिनट में विनय के सुपर रेड से अपनी बढ़त को ज्यादा बढ़ा दिया. अंतिम मिनटों में हरियाणा ने सात अंकों की बढ़त बना ली और जैसे ही व्हिसल बजी हरियाणा ने 43-35 से ये मुकाबला जीत लिया.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.