ETV Bharat / sports

किपचोगे और मोहम्मद बने 'बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर - Dalilah Muhammad news

ओलंपिक चैम्पियन एलियूड किपचोगे और दालिलाह मुहम्मद को बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

best
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:24 AM IST

मोनाको : दो घंटे से कम में मैराथन पूरी करने वाले एलियूड किपचोगे और 400 मीटर बाधा दौड़ विश्व चैम्पियन दालिलाह मुहम्मद ने 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार' जीता.

35 साल के किपचोगे ने शनिवार को मोनाको में ये पुरस्कार हासिल किया. किपचोगे ने पिछले महीने इतिहास रचा था, उन्होंने 42.195 किलोमीटर की दूरी एक घंटे 59 मिनट 40.2 सेकेंड में तय की थी.

एलियूड किपचोगे
एलियूड किपचोगे
ओलंपिक चैम्पियन के नाम अधिकारिक विश्व रिकार्ड भी है जो दो घंटे एक मिनट 39 सेकेंड का है. उन्होंने इस साल अप्रैल में लंदन मैराथन जीती थी और विएना में एक अनधिकृत प्रतियोगिता में दो घंटे से कम में मैराथन पूरी करने की उपलब्धि हासिल की थी.

ये भी पढ़े- VIDEO: बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट का हुआ रोका, टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी शादी

वहीं अमेरिका की दालिलाह ने जुलाई में अमेरिकी ट्रायल्स में 52.20 सेकेंड के समय से 2003 से चले आ रहे रिकार्ड को तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाया था.

इसके बाद उन्होंने दोहा में नए विश्व रिकार्ड समय 52.16 सेकेंड से विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता था. विश्व एथलेटिक्स के 50 प्रतिशत, खिलाड़ियों, कोचों व पत्रकारों के 25 प्रतिशत तथा आम जनता के 25 प्रतिशत मतों से विजेता चुना जाता है.

मोनाको : दो घंटे से कम में मैराथन पूरी करने वाले एलियूड किपचोगे और 400 मीटर बाधा दौड़ विश्व चैम्पियन दालिलाह मुहम्मद ने 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार' जीता.

35 साल के किपचोगे ने शनिवार को मोनाको में ये पुरस्कार हासिल किया. किपचोगे ने पिछले महीने इतिहास रचा था, उन्होंने 42.195 किलोमीटर की दूरी एक घंटे 59 मिनट 40.2 सेकेंड में तय की थी.

एलियूड किपचोगे
एलियूड किपचोगे
ओलंपिक चैम्पियन के नाम अधिकारिक विश्व रिकार्ड भी है जो दो घंटे एक मिनट 39 सेकेंड का है. उन्होंने इस साल अप्रैल में लंदन मैराथन जीती थी और विएना में एक अनधिकृत प्रतियोगिता में दो घंटे से कम में मैराथन पूरी करने की उपलब्धि हासिल की थी.

ये भी पढ़े- VIDEO: बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट का हुआ रोका, टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी शादी

वहीं अमेरिका की दालिलाह ने जुलाई में अमेरिकी ट्रायल्स में 52.20 सेकेंड के समय से 2003 से चले आ रहे रिकार्ड को तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाया था.

इसके बाद उन्होंने दोहा में नए विश्व रिकार्ड समय 52.16 सेकेंड से विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता था. विश्व एथलेटिक्स के 50 प्रतिशत, खिलाड़ियों, कोचों व पत्रकारों के 25 प्रतिशत तथा आम जनता के 25 प्रतिशत मतों से विजेता चुना जाता है.

Intro:Body:

किपचोगे और मोहम्मद बने 'बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर



 



ओलंपिक चैम्पियन एलियूड किपचोगे और दालिलाह मुहम्मद को बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.



मोनाको : दो घंटे से कम में मैराथन पूरी करने वाले एलियूड किपचोगे और 400 मीटर बाधा दौड़ विश्व चैम्पियन दालिलाह मुहम्मद ने 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार' जीता.

35 साल के किपचोगे ने शनिवार को मोनाको में ये पुरस्कार हासिल किया. किपचोगे ने पिछले महीने इतिहास रचा था, उन्होंने 42.195 किलोमीटर की दूरी एक घंटे 59 मिनट 40.2 सेकेंड में तय की थी.

ओलंपिक चैम्पियन के नाम अधिकारिक विश्व रिकार्ड भी है जो दो घंटे एक मिनट 39 सेकेंड का है. उन्होंने इस साल अप्रैल में लंदन मैराथन जीती थी और विएना में एक अनधिकृत प्रतियोगिता में दो घंटे से कम में मैराथन पूरी करने की उपलब्धि हासिल की थी.

वहीं अमेरिका की दालिलाह ने जुलाई में अमेरिकी ट्रायल्स में 52.20 सेकेंड के समय से 2003 से चले आ रहे रिकार्ड को तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाया था.

इसके बाद उन्होंने दोहा में नए विश्व रिकार्ड समय 52.16 सेकेंड से विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता था. विश्व एथलेटिक्स के 50 प्रतिशत, खिलाड़ियों, कोचों व पत्रकारों के 25 प्रतिशत तथा आम जनता के 25 प्रतिशत मतों से विजेता चुना जाता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.