नई दिल्ली: भारत की महिला धाविका और जकार्ता एशियाई खेलों में 100 तथा 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाले दूती चंद को छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण इस अवॉर्ड का आयोजन 14 अप्रैल को वर्चुअली किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ सरकार खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान करेगी.
हम भाग्यशाली हैं जो इस मुश्किल समय में भी खेल रहे हैं : रोहित शर्मा
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दूती को खेल में उनके योगदान के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
2019 में दूती ने इटली में आयोजित हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और वो ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनी थीं.