हांगझोउ : भारतीय पहलवान दीपक पूनिया एशियाई खेलों के पुरूषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल फाइनल में अपने आदर्श ईरान के महान पहलवान हसन यजदानी से खेलेंगे जबकि भारत के तीन पहलवार हारकर बाहर हो गए. दीपक ने क्वालीफिकेशन दौर में बहरीन के मागोमेड शारिपोव को 3-2 से हराया. इसके बाद इंडोनेशिया के रेंडा रियांडेस्टा को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया और जापान के शिराइ शोता को क्वार्टर फाइनल में 7-3 से मात दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सेमीफाइनल में उन्होंने उजबेकिस्तान के जवरेल शापियेव को 4-3 से हराया. यश तूनिर (74 किलो), विकी (97 किलो) और सुमित मलिक (125 किलो) पदक दौड़ में पहुंचे बिना ही बाहर हो गए. यश को ताजिकिस्तान के मागोमेत इवलोएव ने तकनीकी श्रेष्ठता पर हराया. उसने कंबोडिया के चेयांग चोयुन को प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी थी. विकी को कजाखस्तान के अलीशेर येरगली ने हराया जबकि सुमित मलिक को किर्गीस्तान के एलाल लाजारेव ने हराया.
-
Asian Games: Wrestler Deepak Punia beats Uzbekistan's Javrail Shapiev, storms into men's freestyle final
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/QGYy5PTq1H #AsianGames #India #DeepakPunia #Wrestler pic.twitter.com/skLcjs86Ar
">Asian Games: Wrestler Deepak Punia beats Uzbekistan's Javrail Shapiev, storms into men's freestyle final
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/QGYy5PTq1H #AsianGames #India #DeepakPunia #Wrestler pic.twitter.com/skLcjs86ArAsian Games: Wrestler Deepak Punia beats Uzbekistan's Javrail Shapiev, storms into men's freestyle final
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/QGYy5PTq1H #AsianGames #India #DeepakPunia #Wrestler pic.twitter.com/skLcjs86Ar
भारत ने 2018 में जकार्ता खेलों में तीन पदक जीते थे जिनमें विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के दो स्वर्ण शामिल थे. बजरंग शुरूआती दौर से ही बाहर हो गए जबकि विनेश ने घुटने की चोट के कारण भाग नहीं लिया. बता दें कि, शनिवार का दिन एशियाई खेलों में भारत के लिए शानदार रहा. दिन की शुरूआत तीन पदकों पदकों के साथ हुई. जिसमें आर्चरी में दो और कब्बड़ी में एक स्वर्ण पदक मिला.