नई दिल्ली : खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर लौटते ही खिलाड़ियों को तत्काल ईनामी राशि का चेक दिया जायेगा ताकि उन्हें आगे भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखने की प्रेरणा मिले.
रिजिजू ने सोनीपत में उत्तर क्षेत्रीय भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बहालगढ केंद्र का दौरा करने के बाद ये बात कही.
यह भी पढ़े- एशियाई जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत
उन्होंने कहा , 'हमारा उद्देश्य है कि देश में नई खेल संस्कृति का विकास हो. हमारी सुविधाऐं विश्व स्तरीय हो और भविष्य में खिलाड़ियों को कैरियर की संभावनाऐं दिखे.
रिजिजू ने कहा गया, 'हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ियों को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां दिलाई जायें. नौकरी में रहते हुए ही सभी खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें और पदक जीते. रिटायर होने के बाद कोचिंग के जरिए खेलों में योगदान दें.'