भुवनेश्वर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए दो चरण के ओलम्पिक क्वालीफायर में भारत ने रूस को एग्रीगेट स्कोर 11-3 से मात देकर टोक्यो का टिकट कटाया. भारत ने शनिवार को खेले गए दूसरे चरण के मैच में रूस को 7-1 से हराया. शुक्रवार को खेले गए पहले चरण के मैच में भारत ने 4-2 से जीत हासिल की थी.
भारत के लिए ललित उपाध्याय ने 17वें, आकाशदीप ने 23वें, 29वें मिनट में गोल किए. 47वें मिनट में नीलकांत शर्मा ने गोल किया. रूपिंदर पाल सिंह ने 49वें, 58वें मिनट और अमित रोहिदास ने 60वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किए. रूस के लिए एलेक्सी सोबोलेव्स्कली ने इकलौता गोल किया। उन्होंने यह गोल मैच के 30वें सेकेंड में ही कर दिया था.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार ओलम्पिक के लिए किया क्वालीफाई
इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी की दोनों टीमों ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलम्पिक 2020 में क्वालीफाई कर लिया है. हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों हार के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल गया है.
शनिवार को भुवनेश्वर में खेले गए क्वालीफ़ायर के दूसरे मुकाबले में 13वीं रैंक की अमेरिकी टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त दी, बावजूद इसके सर्वाधिक गोल के आधार पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.