नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का नाम देश के सर्वोच्च खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है.
एचआई ने राजीव गांधी खेल रत्न के साथ-साथ इस साल के अर्जुन पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भी खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया.
अर्जुन पुरस्कार के लिए चिंगलेनसाना सिंह, आकाशदीप सिंह और महिला टीम से दीपिका का नाम खेल मंत्रालय को भेजा गया है. इसी तरह, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए दिए जाने वाले मेजर ध्यानचंद अवार्ड के लिए डॉ. आरपी सिंह और संदीप कौर का नाम भेजा गया है.
द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए एचआई ने बलजीत सिंह, बीएस चौहान और रोमेश पठानिया का नाम आगे भेजा है.
एचआई की ओर से किए गए नामांकन को लेकर महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा, "हमें खुशी है कि हम इन मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों तथा अधिकारियों का नाम राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए भेज रहे हैं. अपने करियर में इन खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों ने भारतीय हॉकी की खूब सेवा की है और देश का नाम रोशन किया है."
श्रीजेश, चिंगलेनसाना और आकाशदीप लम्बे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ये तीनों एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल, ओलम्पिक, विश्व कप और एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
इसी तरह अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित की गईं दीपिका बीते 15 साल से भारतीय महिला हॉकी टीम से जुड़ी रही हैं और डिफेंस को लगातार मजबूत किया है. वह देश के लिए 200 से अधिक मैच खेल चुकी हैं.