लिवरपूल: एडिंसन कवानी और एंथोनी मार्शियल द्वारा अंतिम मिनटों में किए गए गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने यहां एडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन को 2-0 से हराकर काराबाओ कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उसका सामना चिरप्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी से होगा.
बुधवार को करीब 2000 दर्शकों के सामने खेले गए इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड के पास शुरुआती मिनटों में गोल करने का मौका था, लेकिन टीम अपना खाता खोलने से चूक गई.
-
Through to the semi-finals! 👊
— Manchester United (@ManUtd) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔴 #MUFC
🏆 #CarabaoCup
">Through to the semi-finals! 👊
— Manchester United (@ManUtd) December 23, 2020
🔴 #MUFC
🏆 #CarabaoCupThrough to the semi-finals! 👊
— Manchester United (@ManUtd) December 23, 2020
🔴 #MUFC
🏆 #CarabaoCup
दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में कवानी ने 88वें मिनट में गोल करके युनाइटेड को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद मार्शियल ने इंजुरी टाइम में एक और गोल करते हुए मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-0 की जीत दिला दी.
लियो मेसी बार्सिलोना में खुश हैं: रोनाल्ड कोएमन
मैनचेस्टर युनाइटेड के अलावा टॉटेनहम हॉटस्पर, मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी और ब्रैंटफॉर्ड पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. सेमीफाइनल में अब मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना मैनचेस्टर सिटी से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टॉटेनम हॉटस्पर का सामना ब्रैंटफॉर्ड से होगा.
मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम ने घर से बाहर अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा है. टीम्र सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 20 घरेलू मैचों से अजेय चल रही है और इनमें से उसने 18 मैच जीते हैं.