ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप क्वलिफायर मुकाबलें में कतर की मेजबानी करेगा भारत

AFC और फीफा ने मिलकर 8 जून से फीफा विश्व कप क्वलिफायर मुकाबलों की तारिखें तय की हैं. जिसमें सबसे पहले भारत का सामना कतर से होगा.

Indian football team
Indian football team
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम, फीफा विश्व कप 2022 के लिए अपना क्वालिफायर मैच एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. कतर के खिलाफ भारत को अपना मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेलना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

कतर के अलावा भारतीय टीम अपने अन्य मैच 12 नवंबर को मेजबान बांग्लादेश से और फिर 17 नवंबर को अफगानिस्तान से खेलेगा. इन मैचों की मेजबानी भी भारत ही करेगा.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने विश्व संस्था फीफा के साथ विचार विमर्श के बाद फीफा विश्व कप 2022 क्वालिफायर की तारीखें तय की हैं.

Indian football team
जीत का जश्न मनाती भारतीय फुटबॉल टीम
भारत फीफा विश्व कप 2022 क्वालिफायर के ग्रुप-ई में पांच मैचों में तीन अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. पांच टीमों की अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम सबसे नीचे है.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने हाल ही में AIFF को AFC महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दी है.

भारत को अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है. AIFF ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी. इसके अलावा वो 2016 में AFC U 16 चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है.

भारत के लिए ये मैच जीतकर अंक तालिका में अपना स्थान ठीक करने का ये अच्छा मौका होगा. बता दें कि इस साल भारतीय फुटबॉल फैंस के सामने कई ऐसे मौके आएंगे जब वो अपनी टीम को अपने देश में ही खेलते देख सकेंगे.

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम, फीफा विश्व कप 2022 के लिए अपना क्वालिफायर मैच एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. कतर के खिलाफ भारत को अपना मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेलना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

कतर के अलावा भारतीय टीम अपने अन्य मैच 12 नवंबर को मेजबान बांग्लादेश से और फिर 17 नवंबर को अफगानिस्तान से खेलेगा. इन मैचों की मेजबानी भी भारत ही करेगा.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने विश्व संस्था फीफा के साथ विचार विमर्श के बाद फीफा विश्व कप 2022 क्वालिफायर की तारीखें तय की हैं.

Indian football team
जीत का जश्न मनाती भारतीय फुटबॉल टीम
भारत फीफा विश्व कप 2022 क्वालिफायर के ग्रुप-ई में पांच मैचों में तीन अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. पांच टीमों की अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम सबसे नीचे है.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने हाल ही में AIFF को AFC महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दी है.

भारत को अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है. AIFF ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी. इसके अलावा वो 2016 में AFC U 16 चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है.

भारत के लिए ये मैच जीतकर अंक तालिका में अपना स्थान ठीक करने का ये अच्छा मौका होगा. बता दें कि इस साल भारतीय फुटबॉल फैंस के सामने कई ऐसे मौके आएंगे जब वो अपनी टीम को अपने देश में ही खेलते देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.