नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम, फीफा विश्व कप 2022 के लिए अपना क्वालिफायर मैच एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. कतर के खिलाफ भारत को अपना मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेलना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
कतर के अलावा भारतीय टीम अपने अन्य मैच 12 नवंबर को मेजबान बांग्लादेश से और फिर 17 नवंबर को अफगानिस्तान से खेलेगा. इन मैचों की मेजबानी भी भारत ही करेगा.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने विश्व संस्था फीफा के साथ विचार विमर्श के बाद फीफा विश्व कप 2022 क्वालिफायर की तारीखें तय की हैं.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने हाल ही में AIFF को AFC महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दी है.
भारत को अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है. AIFF ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी. इसके अलावा वो 2016 में AFC U 16 चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है.
भारत के लिए ये मैच जीतकर अंक तालिका में अपना स्थान ठीक करने का ये अच्छा मौका होगा. बता दें कि इस साल भारतीय फुटबॉल फैंस के सामने कई ऐसे मौके आएंगे जब वो अपनी टीम को अपने देश में ही खेलते देख सकेंगे.