बार्सिलोना : बार्सिलोना कोच रोनाल्ड कोमैन ने 2 मैच के बैन के बाद मेसी की टीम में वापसी को लेकर कहा कि वो खेलना चाहते हैं इसलिए वो टीम के साथ ट्रेनिंग लेते दिखाई दिए हैं.
कोमैन ने कहा, "लियोनेल (मेसी) खेलने के लिए और हमेशा की तरह ट्रॉफी जीतने की ओर सोच रहे हैं वो हमेशा विजेता रहे हैं और सभी मैच खेलना चाहता हैं. हम कल मैच से पहले देखेंगे. कल सुबह, जो टीम खेलेगी मैं अंत में फैसला करूंगा. फिलहाल, हमें ये जानने के लिए इंतजार करना होगा कि क्या वो खेलेंगे."
कोमैन ने आगे कहा, "अगर हम ट्रॉफी जीतना चाहते हैं तो हमें सर्वश्रेष्ठ मेसी की आवश्यकता है. हमें एक खिलाड़ी के रूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म, उनकी रचनात्मकता और उनके गोल्स की आवश्यकता है."
बता दें कि सभी की निगाहें मंगलवार को लियोनेल मेसी पर थी, जब उन्हें बार्सिलोना की टीम में उनके लास्ट 16 कोपा डेल रे मैच के लिए रेओ वेलेकेनो में नामित किया गया.
एथलेटिक क्लब के खिलाफ स्पेनिश सुपर कप फाइनल में अपने रेड कार्ड के बाद लीजेंड्री स्ट्राइकर ने दो गेम के प्रतिबंध को पूरा करने के बाद वापसी की है वहीं हेड कोच रोनाल्ड कोमैन ने मेसी को टीम में शामिल किया है.
मेसी पिछले हफ्ते कोपा डेल रे के 32 के दौर में कॉर्नेला के खिलाफ नहीं खेले थे, और न ही रविवार को स्पेनिश लीग में एल्चे के खिलाफ - बार्सिलोना की 2-0 से जीते का हिस्सा थे.
कैटलन क्लब ने ला लीगा के लीर्ड्स एटलेटिको मैड्रिड को 10 अंकों से पीछे हैं वहीं दूसरे स्थान पर स्थित राइवल क्लब रियल मैड्रिड से तीन अंक पीछे हैं.