लंदन: गुरुवार को मैनेजर गैरेथ साउथगेट द्वारा इंग्लैंड के स्कवॉड में फोडेन को वापस बुलाने के बाद मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने शुक्रवार को फिल फोडेन की प्रशंसा की.
फोडेन को आइसलैंड के खिलाफ नेशंस लीग में सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने के तुरंत बाद घर भेज दिया गया था, जब ये पता चला कि उन्होंने और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर मेसन ग्रीनवुड ने रेक्जाविक में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया था.
ये भी पढ़े: माराडोना के डॉक्टर ने बताया उनके अजीब व्यवहार का कारण, कही ये बड़ी बात
जबकि ग्रीनवुड को साउथगेट ने नए स्कवॉड से हटा दिया है, फोडेन को स्कवॉड में लाया गया जिसके बाद उनसे ज्यादा इंटरनेसनल मैच खेलने की उम्मीद है. बता दें कि इंग्लैड की टीम आयरलैंड, बेल्जियम और आइसलैंड के खिलाफ आगामी दिनों में मैच खेलेगी.
ये भी पढ़े: चोट के बावजूद भी विश्व कप क्वालीफायर के लिए उड़ान भरेंगे नेमार
पेप गार्डियोला ने कहा, "बहुत समय पहले ऐसा हुआ था. तब से (वो) हमेशा प्रतिभाशाली थे. उनका व्यवहार हमेशा असाधारण है. इसलिए, वो लगातार सुधार कर रहे हैं, क्योंकि वो एक युवा हैं, उनके पास सुधार करने के लिए बहुत ज्यादा समय है. लेकिन, (वो) हमेशा से शांत थे."