ब्यूनस आयर्स : इटली के पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर डेनियल ओस्वाल्डो ने संन्यास से वापसी करते हुए अर्जेटीना के पहले डिविजन के क्लब बैनफील्ड के साथ करार किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना में पैदा हुए 33 साल के इस खिलाड़ी ने क्लब के कोच जूलियो सीजर फालसियोनी के साथ बातचीत के साथ ये करार किया.
ये भी पढ़े- मेसी चाहते हैं एफसी बार्सिलोना में उनकी जगह ले ये स्टार फुटबॉलर
ओस्वाल्डो ने बोका जूनियर्स के साथ छोटे से करार के बाद जुलाई-2016 में संन्यास ले लिया था.
इटली के लिए 14 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी फियोरेंटिना, इस्पानायोल, रोमा, साउथैम्पटन, जुवेंतस, इंटर मिलान और पोटरे के साथ खेल चुका है.