ETV Bharat / sports

भारत के पूर्व फुटबॉलर मनितोम्बी सिंह का निधन - लाइश्राम मनितोम्बी सिंह

भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी लाइश्राम मनितोम्बी सिंह का रविवार को 39 साल की उम्र में निधन हो गया. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस बात की जानकारी दी.

Manitombi Singh
Manitombi Singh
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:45 PM IST

कोलकाता : लाइश्राम मनितोम्बी सिंह 2002 में वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में खेले गए एलजी कप में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.

राइट फुल बैक पोजिशन पर खेलने वाले इस खिलाड़ी ने छह अगस्त 2002 को मेजबान वियतनाम के खिलाफ पदार्पण किया था. इस टूर्नामेंट के अलावा वो वाटफोर्ड में जमैका और वोल्वरहैम्पटन के खिलाफ दो दोस्ताना मैच भी खेले थे.

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मनितोम्बी सिंह नहीं रहे इस खबर को सुनकर काफी दुख हुआ. मुझे उनके निधन का दुख है."

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, "मनितोम्बी सिंह प्रतिभाशाली फुटबॉलर थे और ऊर्जा से भरे हुए थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." क्लब स्तर पर उन्होंने मोहन बागान को कप्तान रहते एयरलाइंस गोल्ड कप 2004 में खिताब दिलाया था। संतोष ट्रॉफी में उन्होंने मणिपुर का प्रतिनिधित्व किया था.

कोलकाता : लाइश्राम मनितोम्बी सिंह 2002 में वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में खेले गए एलजी कप में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.

राइट फुल बैक पोजिशन पर खेलने वाले इस खिलाड़ी ने छह अगस्त 2002 को मेजबान वियतनाम के खिलाफ पदार्पण किया था. इस टूर्नामेंट के अलावा वो वाटफोर्ड में जमैका और वोल्वरहैम्पटन के खिलाफ दो दोस्ताना मैच भी खेले थे.

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मनितोम्बी सिंह नहीं रहे इस खबर को सुनकर काफी दुख हुआ. मुझे उनके निधन का दुख है."

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, "मनितोम्बी सिंह प्रतिभाशाली फुटबॉलर थे और ऊर्जा से भरे हुए थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." क्लब स्तर पर उन्होंने मोहन बागान को कप्तान रहते एयरलाइंस गोल्ड कप 2004 में खिताब दिलाया था। संतोष ट्रॉफी में उन्होंने मणिपुर का प्रतिनिधित्व किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.