ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप क्वालीफायर : ओमान के खिलाफ भारत का 'करो या मरो' मैच

फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में भारतीय टीम अपना अगला मैच ओमान के खिलाफ खेलेगी. अपने ग्रुप में भारत चार मैचों में तीन ड्रॉ एक हार के साथ तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है. वहीं ओमान नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

Fifa WorldCup Qualifier
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 2:34 PM IST

मस्कट (ओमान): फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अपना अगला मैच अपने से ज्यादा रैंकिंग वाली ओमान के खिलाफ यहां के अल सीब स्टेडियम में मंगलवार को खेलेगी. दोनों टीमें पहले भी एक मैच खेल चुकी हैं जिसमें ओमान ने भारत को 2-1 से हराया था. ग्रुप-ए के दूसरे राउंड के इस मैच में भारत की कोशिश ओमान से पुरानी हार का बदला लेने साथ ही क्वालीफायर में अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी.

देखिए वीडियो

अभी तक क्वालीफायर में भारत का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. ओमान के खिलाफ हारने के बाद उसने एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था, लेकिन इसके बाद उसने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से ड्रॉ खेला था.

अपने ग्रुप में भारत चार मैचों में तीन ड्रॉ एक हार के साथ तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है. वहीं ओमान नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसे अभी तक सिर्फ एक हार मिली जबकि तीन जीत उसके हिस्से में आई हैं. ओमान को कतर से ही हार का सामना करना पड़ा जबकि वे भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मात देने में सफल रही है.

भारत के लिए मंगलवार को होने वाला मैच किसी भी तरह से आसान नहीं रहने वाला है और ये भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति वाला मैच है. भारत के क्वालीफाई करने का सपना अभी तक टूटा नहीं है लेकिन इसके लिए उसे ज्यादा से ज्यादा अंक लेने होंगे.

Fifa WorldCup Qualifier, India vs Oman
फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर मैच में भारत और ओमान

कतर अभी ग्रुप पर पहले स्थान पर है लेकिन 2022 की मेजबानी कतर को ही करनी है इसलिए वे पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. ऐसे में भारत को बाकी की टीमों के मुकाबले ज्यादा अंक लेने होंगे तभी वे अपने ग्रुप से क्वालीफाई कर सकता है.

इसके लिए जरूरी है कि को इगोर स्टीमाक की टीम अब हर मैच में जीत हासिल करे तभी वह अंकों के अंतर को पाट कर इस मुकाम तक पहुंच सकती है.

इस मैच से मिला एक अंक भारत को 2023 एशियाई कप क्वालीफायर में स्थान दिलाने में मददगार हो सकता है. ये 2023 एशियाई कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है. आठ ग्रुप में से तीसरे स्थान वाली टीम और सर्वश्रेष्ठ चार चौथे स्थान वाली टीमें एशियाई कप क्वालीफायर में जगह बनाएंगी.

Fifa WorldCup Qualifier, India vs Oman
रैंकिग

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम हार के करीब थी लेकिन इंजुरी टाइम में सैलमीनलेन डोंगल के गोल ने भारत को बारबरी दिलाई थी और मैच को ड्रॉ कराया था.

भारत के लिए जरूरी है कि वे बीते प्रदर्शन को पीछे छोड़ नई शुरुआत करे. ओमान का खेल टीम ने देखा और स्टीमाक उसके हिसाब से रणनीति बनाकर उतरेंगे. खिलाड़ियों के लिए जरूरी होगा कि वे कोच की रणनीति को सही तरीके से मैदान पर लागू करें.

मिडफील्ड और अटैक में संयोजन की कमी अभी तक भारत की कमजोर कड़ी रही है. यहां अगर भारत काम कर अपन आप को मजबूत कर सकता है तो ओमान को परेशानी हो सकती है.

Fifa WorldCup Qualifier, India vs Oman
कोच के साथ भारतीय टीम

संदेश झिंगान चोट के कारण बाहर हैं और उनके बिना भारतीय टीम का डिफेंस कमजोर नजर आता है. वहीं अनस एडाथोडिका भी पिछले मैच में नहीं खेले थे. अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों की कमी को साफ तौर पर देखा जा सकता था. अनस अपनी मां के देहांत के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे. वे ओमान पहुंचेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है.

इन दोनों के बिना डिफेंस की जिम्मेदारी युवा प्रीतम कोटाल निशु कुमार और राहुल भीके पर होगी. भारत को उम्मीद होगी कि फारूख चौधरी आईएसएल की अपनी फॉर्म को जारी रखें. स्टीमाक शुरुआती टीम में मौका दें इस बात की संभावनाएं कम हैं क्योंकि मानवीर सिंह सीनियर भी हैं और छेत्री के साथ उनकी जोड़ी बनती भी है. अगर वह विफल रहते हैं तो स्टीमाक मानवीर को उतारने से पीछे नहीं हटेंगे.

वहीं अगर ओमान की बात की जाए तो वह आत्मविश्वास से भरी होगी क्योंकि उसने भारत को पहले मैच में एक गोल से पीछे रहने के बाद हराया था जबकि वे अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 4-1 से पटक चुकी है.

टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह.

डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भेके, नरेन्द्र, आदिल खान, सार्थक गोलूई, सुभाशीष बोस, मंदार राव देसाई.

मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, सेमिनलेन डोंगल, रेनियर फर्नांडिस, विनीत राय, सहल अब्दुल समद, प्रणॉय हल्दी, अनिरुद्ध थापा, लालियांजुआला चांगटे, ब्रैंडन फर्नांडेज, आशिक कुरुयन.

फॉरवडर्स : सुनील छेत्री, फारूक चौधरी, मानवीर सिंह.

मस्कट (ओमान): फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अपना अगला मैच अपने से ज्यादा रैंकिंग वाली ओमान के खिलाफ यहां के अल सीब स्टेडियम में मंगलवार को खेलेगी. दोनों टीमें पहले भी एक मैच खेल चुकी हैं जिसमें ओमान ने भारत को 2-1 से हराया था. ग्रुप-ए के दूसरे राउंड के इस मैच में भारत की कोशिश ओमान से पुरानी हार का बदला लेने साथ ही क्वालीफायर में अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी.

देखिए वीडियो

अभी तक क्वालीफायर में भारत का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. ओमान के खिलाफ हारने के बाद उसने एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था, लेकिन इसके बाद उसने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से ड्रॉ खेला था.

अपने ग्रुप में भारत चार मैचों में तीन ड्रॉ एक हार के साथ तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है. वहीं ओमान नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसे अभी तक सिर्फ एक हार मिली जबकि तीन जीत उसके हिस्से में आई हैं. ओमान को कतर से ही हार का सामना करना पड़ा जबकि वे भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मात देने में सफल रही है.

भारत के लिए मंगलवार को होने वाला मैच किसी भी तरह से आसान नहीं रहने वाला है और ये भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति वाला मैच है. भारत के क्वालीफाई करने का सपना अभी तक टूटा नहीं है लेकिन इसके लिए उसे ज्यादा से ज्यादा अंक लेने होंगे.

Fifa WorldCup Qualifier, India vs Oman
फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर मैच में भारत और ओमान

कतर अभी ग्रुप पर पहले स्थान पर है लेकिन 2022 की मेजबानी कतर को ही करनी है इसलिए वे पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. ऐसे में भारत को बाकी की टीमों के मुकाबले ज्यादा अंक लेने होंगे तभी वे अपने ग्रुप से क्वालीफाई कर सकता है.

इसके लिए जरूरी है कि को इगोर स्टीमाक की टीम अब हर मैच में जीत हासिल करे तभी वह अंकों के अंतर को पाट कर इस मुकाम तक पहुंच सकती है.

इस मैच से मिला एक अंक भारत को 2023 एशियाई कप क्वालीफायर में स्थान दिलाने में मददगार हो सकता है. ये 2023 एशियाई कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है. आठ ग्रुप में से तीसरे स्थान वाली टीम और सर्वश्रेष्ठ चार चौथे स्थान वाली टीमें एशियाई कप क्वालीफायर में जगह बनाएंगी.

Fifa WorldCup Qualifier, India vs Oman
रैंकिग

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम हार के करीब थी लेकिन इंजुरी टाइम में सैलमीनलेन डोंगल के गोल ने भारत को बारबरी दिलाई थी और मैच को ड्रॉ कराया था.

भारत के लिए जरूरी है कि वे बीते प्रदर्शन को पीछे छोड़ नई शुरुआत करे. ओमान का खेल टीम ने देखा और स्टीमाक उसके हिसाब से रणनीति बनाकर उतरेंगे. खिलाड़ियों के लिए जरूरी होगा कि वे कोच की रणनीति को सही तरीके से मैदान पर लागू करें.

मिडफील्ड और अटैक में संयोजन की कमी अभी तक भारत की कमजोर कड़ी रही है. यहां अगर भारत काम कर अपन आप को मजबूत कर सकता है तो ओमान को परेशानी हो सकती है.

Fifa WorldCup Qualifier, India vs Oman
कोच के साथ भारतीय टीम

संदेश झिंगान चोट के कारण बाहर हैं और उनके बिना भारतीय टीम का डिफेंस कमजोर नजर आता है. वहीं अनस एडाथोडिका भी पिछले मैच में नहीं खेले थे. अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों की कमी को साफ तौर पर देखा जा सकता था. अनस अपनी मां के देहांत के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे. वे ओमान पहुंचेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है.

इन दोनों के बिना डिफेंस की जिम्मेदारी युवा प्रीतम कोटाल निशु कुमार और राहुल भीके पर होगी. भारत को उम्मीद होगी कि फारूख चौधरी आईएसएल की अपनी फॉर्म को जारी रखें. स्टीमाक शुरुआती टीम में मौका दें इस बात की संभावनाएं कम हैं क्योंकि मानवीर सिंह सीनियर भी हैं और छेत्री के साथ उनकी जोड़ी बनती भी है. अगर वह विफल रहते हैं तो स्टीमाक मानवीर को उतारने से पीछे नहीं हटेंगे.

वहीं अगर ओमान की बात की जाए तो वह आत्मविश्वास से भरी होगी क्योंकि उसने भारत को पहले मैच में एक गोल से पीछे रहने के बाद हराया था जबकि वे अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 4-1 से पटक चुकी है.

टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह.

डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भेके, नरेन्द्र, आदिल खान, सार्थक गोलूई, सुभाशीष बोस, मंदार राव देसाई.

मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, सेमिनलेन डोंगल, रेनियर फर्नांडिस, विनीत राय, सहल अब्दुल समद, प्रणॉय हल्दी, अनिरुद्ध थापा, लालियांजुआला चांगटे, ब्रैंडन फर्नांडेज, आशिक कुरुयन.

फॉरवडर्स : सुनील छेत्री, फारूक चौधरी, मानवीर सिंह.

Intro:Body:

फीफा विश्व कप क्वालीफायर : ओमान के खिलाफ भारत का 'करो या मरो' मैच



मस्कट (ओमान): फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर में सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अपना अगला मैच अपने से ज्यादा रैंकिंग वाली ओमान के खिलाफ यहां के अल सीब स्टेडियम में मंगलवार को खेलेगी. दोनों टीमें पहले भी एक मैच खेल चुकी हैं जिसमें ओमान ने भारत को 2-1 से हराया था. ग्रुप-ए के दूसरे राउंड के इस मैच में भारत की कोशिश ओमान से पुरानी हार का बदला लेने साथ ही क्वालीफायर में अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी.



अभी तक क्वालीफायर में भारत का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. ओमान के खिलाफ हारने के बाद उसने एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था, लेकिन इसके बाद उसने बांग्लादेश और अफगानिस्तान से ड्रॉ खेला था.



अपने ग्रुप में भारत चार मैचों में तीन ड्रॉ एक हार के साथ तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है. वहीं ओमान नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसे अभी तक सिर्फ एक हार मिली जबकि तीन जीत उसके हिस्से में आई हैं. ओमान को कतर से ही हार का सामना करना पड़ा जबकि वे भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मात देने में सफल रही है.



भारत के लिए मंगलवार को होने वाला मैच किसी भी तरह से आसान नहीं रहने वाला है और ये भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति वाला मैच है. भारत के क्वालीफाई करने का सपना अभी तक टूटा नहीं है लेकिन इसके लिए उसे ज्यादा से ज्यादा अंक लेने होंगे.



कतर अभी ग्रुप पर पहले स्थान पर है लेकिन 2022 की मेजबानी कतर को ही करनी है इसलिए वे पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. ऐसे में भारत को बाकी की टीमों के मुकाबले ज्यादा अंक लेने होंगे तभी वे अपने ग्रुप से क्वालीफाई कर सकता है.



इसके लिए जरूरी है कि को इगोर स्टीमाक की टीम अब हर मैच में जीत हासिल करे तभी वह अंकों के अंतर को पाट कर इस मुकाम तक पहुंच सकती है.



इस मैच से मिला एक अंक भारत को 2023 एशियाई कप क्वालीफायर में स्थान दिलाने में मददगार हो सकता है. ये 2023 एशियाई कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है. आठ ग्रुप में से तीसरे स्थान वाली टीम और सर्वश्रेष्ठ चार चौथे स्थान वाली टीमें एशियाई कप क्वालीफायर में जगह बनाएंगी.



अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम हार के करीब थी लेकिन इंजुरी टाइम में सैलमीनलेन डोंगल के गोल ने भारत को बारबरी दिलाई थी और मैच को ड्रॉ कराया था.



भारत के लिए जरूरी है कि वे बीते प्रदर्शन को पीछे छोड़ नई शुरुआत करे. ओमान का खेल टीम ने देखा और स्टीमाक उसके हिसाब से रणनीति बनाकर उतरेंगे. खिलाड़ियों के लिए जरूरी होगा कि वे कोच की रणनीति को सही तरीके से मैदान पर लागू करें.



मिडफील्ड और अटैक में संयोजन की कमी अभी तक भारत की कमजोर कड़ी रही है. यहां अगर भारत काम कर अपन आप को मजबूत कर सकता है तो ओमान को परेशानी हो सकती है.



संदेश झिंगान चोट के कारण बाहर हैं और उनके बिना भारतीय टीम का डिफेंस कमजोर नजर आता है. वहीं अनस एडाथोडिका भी पिछले मैच में नहीं खेले थे. अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों की कमी को साफ तौर पर देखा जा सकता था. अनस अपनी मां के देहांत के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे. वे ओमान पहुंचेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है.



इन दोनों के बिना डिफेंस की जिम्मेदारी युवा प्रीतम कोटाल निशु कुमार और राहुल भीके पर होगी. भारत को उम्मीद होगी कि फारूख चौधरी आईएसएल की अपनी फॉर्म को जारी रखें. स्टीमाक शुरुआती टीम में मौका दें इस बात की संभावनाएं कम हैं क्योंकि मानवीर सिंह सीनियर भी हैं और छेत्री के साथ उनकी जोड़ी बनती भी है. अगर वह विफल रहते हैं तो स्टीमाक मानवीर को उतारने से पीछे नहीं हटेंगे.



वहीं अगर ओमान की बात की जाए तो वह आत्मविश्वास से भरी होगी क्योंकि उसने भारत को पहले मैच में एक गोल से पीछे रहने के बाद हराया था जबकि वे अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 4-1 से पटक चुकी है.



टीम :



गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह.



डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, राहुल भेके, नरेन्द्र, आदिल खान, सार्थक गोलूई, सुभाशीष बोस, मंदार राव देसाई.



मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, सेमिनलेन डोंगल, रेनियर फर्नांडिस, विनीत राय, सहल अब्दुल समद, प्रणॉय हल्दी, अनिरुद्ध थापा, लालियांजुआला चांगटे, ब्रैंडन फर्नांडेज, आशिक कुरुयन.



फॉरवडर्स : सुनील छेत्री, फारूक चौधरी, मानवीर सिंह।


Conclusion:
Last Updated : Nov 19, 2019, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.