ETV Bharat / sports

Yuzvendra Chahal : तीन साल में तीसरी बार विश्व कप मैच का हिस्सा बनने से चूकने की कगार पर चहल

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तीन साल में तीसरी बार विश्व कप मैच का हिस्सा बनने से चूकने की कगार पर हैं. कभी बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ रहे चहल 2019 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं 2022 टी20 विश्व कप में टीम में होने के बावजूद उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, 2023 वनडे विश्व के लिए भी उनका टीम इंडिया में चयन होना मुश्किल लग रहा है.

Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली जिससे वह एक बार फिर विश्व कप मैचों को खेलने से चूकने के कगार पर है. पिछले दो विश्व कप (टी20) में से चहल एक में टीम का हिस्सा नहीं थे जबकि 2022 टी20 विश्व कप में टीम में होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

  • ❌Missed out on T20 World Cup 2021 squad
    ❌Didn't get a game in T20 World Cup 2022
    ❌Out of Asia Cup 2023 squad

    Another blow for Yuzvendra Chahal pic.twitter.com/4N7CVVHNb2

    — CricTracker (@Cricketracker) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चहल के लिए हालांकि टीम के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने टीम चयन के बाद सोमवार को कहा था कि घरेलू सरजमी पर इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए इन 17 खिलाड़ियों से बाहर से भी कोई टीम में जगह बना सकता है.

चहल कभी बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते थे. उनकी और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिनरों की जोड़ी को 'कुल-चा' के उपनाम से जाना जाता है. कुलदीप टीम में जगह बनाये रखने में सफल रहे है लेकिन चयनकर्ताओं ने चहल की जगह अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है जो रविंद्र जडेजा की तरह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं.

भारतीय टीम प्रबंधन विश्व कप में तेज गेंदबाजों पर अधिक भरोसा कर रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप, जडेजा और अक्षर जैसे स्पिनर बीच के ओवरों में टीम को लगातार अंतराल पर विकेट दिला पायेंगे.

यह भी सवाल उठ रहा कि चहल को टीम में नहीं रखने से क्या भारत को एक बार फिर पिछले एशिया कप की तरह खामियाजा उठाना होगा. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर वरुण चक्रवर्ती को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गयी थी लेकिन यह अबूझ स्पिनर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से विफल रहा.

एशिया कप में अगर भारतीय टीम का यह गेंदबाजी संयोजन कारगर नहीं रहता तो घरेलू मैदान पर 50 ओवर की सबसे बड़ी प्रतियोगिता से पहले टीम को अपने विकल्पों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. टीम में दाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के अलावा कोई ऑफ स्पिन गेंदबाज भी नहीं है.

रोहित शर्मा ने चहल को बाहर करने के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, 'हम अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक ऑफ स्पिनर टीम में रखने पर विचार कर रहे थे लेकिन अभी आप देख रहे हैं कि चहल बाहर है क्योंकि हम 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे'.

उन्होंने कहा, 'एक तेज गेंदबाज को बाहर करने पर ही हम उनका चयन कर सकते थे. हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि अगले दो महीनों में तेज गेंदबाजों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. इनमें से कुछ लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए हम उन पर अच्छी तरह से गौर करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वे टीम के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं'.

रोहित ने कहा, 'इसके साथ ही मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं. कोई भी खिलाड़ी किसी भी समय वापसी कर सकता है. अगर हमें लगता है कि विश्व कप के लिए हमें चहल की जरूरत है तो हम देखेंगे कि उसे टीम में कैसे फिट किया जा सकता है. यही बात वाशिंगटन या अश्विन पर भी लागू होती है'.

टीम प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से अक्षर के बेहतर बल्लेबाजी कौशल पर भरोसा किया है. चहल ने 2022 की शुरुआत के बाद से 50 ओवर के प्रारूप में 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. अक्षर इस दौरान 14 मैचों में अधिक किफायती रहे है लेकिन उन्होंने 13 विकेट ही चटकाये हैं.

चयनकर्ताओं को पांच सितंबर तक विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम की घोषणा करनी है और ऐसे में इस टीम में चहल की वापसी की संभावना बेहद कम है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली जिससे वह एक बार फिर विश्व कप मैचों को खेलने से चूकने के कगार पर है. पिछले दो विश्व कप (टी20) में से चहल एक में टीम का हिस्सा नहीं थे जबकि 2022 टी20 विश्व कप में टीम में होने के बाद भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

  • ❌Missed out on T20 World Cup 2021 squad
    ❌Didn't get a game in T20 World Cup 2022
    ❌Out of Asia Cup 2023 squad

    Another blow for Yuzvendra Chahal pic.twitter.com/4N7CVVHNb2

    — CricTracker (@Cricketracker) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चहल के लिए हालांकि टीम के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने टीम चयन के बाद सोमवार को कहा था कि घरेलू सरजमी पर इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए इन 17 खिलाड़ियों से बाहर से भी कोई टीम में जगह बना सकता है.

चहल कभी बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते थे. उनकी और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिनरों की जोड़ी को 'कुल-चा' के उपनाम से जाना जाता है. कुलदीप टीम में जगह बनाये रखने में सफल रहे है लेकिन चयनकर्ताओं ने चहल की जगह अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है जो रविंद्र जडेजा की तरह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं.

भारतीय टीम प्रबंधन विश्व कप में तेज गेंदबाजों पर अधिक भरोसा कर रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप, जडेजा और अक्षर जैसे स्पिनर बीच के ओवरों में टीम को लगातार अंतराल पर विकेट दिला पायेंगे.

यह भी सवाल उठ रहा कि चहल को टीम में नहीं रखने से क्या भारत को एक बार फिर पिछले एशिया कप की तरह खामियाजा उठाना होगा. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर वरुण चक्रवर्ती को राष्ट्रीय टीम में जगह दी गयी थी लेकिन यह अबूझ स्पिनर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से विफल रहा.

एशिया कप में अगर भारतीय टीम का यह गेंदबाजी संयोजन कारगर नहीं रहता तो घरेलू मैदान पर 50 ओवर की सबसे बड़ी प्रतियोगिता से पहले टीम को अपने विकल्पों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. टीम में दाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के अलावा कोई ऑफ स्पिन गेंदबाज भी नहीं है.

रोहित शर्मा ने चहल को बाहर करने के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, 'हम अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक ऑफ स्पिनर टीम में रखने पर विचार कर रहे थे लेकिन अभी आप देख रहे हैं कि चहल बाहर है क्योंकि हम 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे'.

उन्होंने कहा, 'एक तेज गेंदबाज को बाहर करने पर ही हम उनका चयन कर सकते थे. हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि अगले दो महीनों में तेज गेंदबाजों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. इनमें से कुछ लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए हम उन पर अच्छी तरह से गौर करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वे टीम के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं'.

रोहित ने कहा, 'इसके साथ ही मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं. कोई भी खिलाड़ी किसी भी समय वापसी कर सकता है. अगर हमें लगता है कि विश्व कप के लिए हमें चहल की जरूरत है तो हम देखेंगे कि उसे टीम में कैसे फिट किया जा सकता है. यही बात वाशिंगटन या अश्विन पर भी लागू होती है'.

टीम प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से अक्षर के बेहतर बल्लेबाजी कौशल पर भरोसा किया है. चहल ने 2022 की शुरुआत के बाद से 50 ओवर के प्रारूप में 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. अक्षर इस दौरान 14 मैचों में अधिक किफायती रहे है लेकिन उन्होंने 13 विकेट ही चटकाये हैं.

चयनकर्ताओं को पांच सितंबर तक विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम की घोषणा करनी है और ऐसे में इस टीम में चहल की वापसी की संभावना बेहद कम है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.