लखनऊ: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच लखनऊ में खेलने वाली है. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैदान पर 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को पहले ही प्लेइंग 11 में मौका दे रही है. अब भारत की टीम के 15 सदस्यीय दल में एकमात्र स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बचे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के टर्निंग ट्रेक पर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं.
-
Bumrah bowling left-handed.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jadeja bowling right-handed.
Kuldeep bowling right-handed.
Kohli bowling to Rohit.
Gill bowling. pic.twitter.com/wrHqty4wlM
">Bumrah bowling left-handed.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023
Jadeja bowling right-handed.
Kuldeep bowling right-handed.
Kohli bowling to Rohit.
Gill bowling. pic.twitter.com/wrHqty4wlMBumrah bowling left-handed.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023
Jadeja bowling right-handed.
Kuldeep bowling right-handed.
Kohli bowling to Rohit.
Gill bowling. pic.twitter.com/wrHqty4wlM
अश्विन को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अगर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी जाती है तो तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह टीम के मैन गेंदबाज है उनको बाहर नहीं किया जाएगा. सिराज भी अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में 5 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में उनका भी टीम से बाहर निकलना मुश्किल हैं.
भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 6 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. टीम इंडिाय पिछले मैच में 2 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर कर सकती है और उनकी जगह आर अश्विन को मौका दे सकती है. अश्विन के टीम में आने से निचले क्रम की बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी और टीम का स्पिन डिपार्टमेंट भी मजबूत नजर आएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया प्लेइंग 11 में अश्विन को जगह नहीं देते तो विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को अभ्यास सेशन में नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. अब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.