ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने कही बडी बात, जानिए फखर जमान पर क्यों जताया विश्वास - बाबर आजम

आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 से पाकिस्तान का बाहर होना बस कुछ ही समय की बात है क्योंकि अंतिम चार टीमों में पहुंचने के लिए उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों से बड़ी जीत हासिल करनी होगी. जो नामूकिन नजर आ रहा है.

Babar Azam
बाबर आजम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 9:02 PM IST

कोलकाता: पाकिस्तान को बाबर आजम की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का अपना आखिरी मैच शनिवार को दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेलना है. ये मैच पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने की आखिरी चाबी है. हालंकि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. अब बस उस पर आईसीसी की मोहर लगना बाकी रह गया है. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान हारने से पहले हारना नहीं चाहती है.

अभी मैच बाकी है - बाबर आजम
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि, 'अभी एक मैच बाकी है. यह क्रिकेट है, यहां कई चीजें हो सकती हैं. हम आखिरी मैच अच्छा खेलना चाहते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार ने हमें इस स्थिति में ला दिया है. हमें फखर जमान से उम्मीद है कि वो बड़े रन बनाएंगे. अगर फखर 20 या 30 ओवर तक विकेट पर रहते हैं, तो स्कोर अलग हो सकता है. रिजवान, इफ्तिखार नीचे बल्लेबाजों करेंगे. हमने इस मैच के लिए कई योजनाए बनाईं हैं'.

उन्होंने पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन की वजह के बारे में बात करते हुए हा कि, 'इसे गेंदबाजी, फील्डिंग या बल्लेबाजी की गलती नहीं कहा जा सकता है. हमने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमने गेंदबाजी करते हुए बहुत सारे रन दिए. एक टीम के रूप में हम उस योजना को लागू नहीं कर सके जिसमें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और अन्य चीजें शामिल थीं'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'पाकिस्तान को दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वे रन नहीं बना सके. खासकर पारी के बीच के ओवरों में. जैसे-जैसे गेंद पूरानी होती गई, बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता गया'.

1999 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. बाबर आजम ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि पाकिस्तान की टीम सीमित ओवरों के खेल बार आईसीसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल खेल चुकी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम से बात की है. उन्होंने बाबर आजम से काफी देर तक बात की है. पाक को अंतिम चार में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 287 रन से हराना होगा. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे पहले तो बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी और फिर न्यूजीलैंड की रन रेट को मात देनी होगी. ये सब करना पाकिस्तान के लिए तांतों तले चने चबाने जैसा है. इस मैच से पहले पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम बातों पर बात की है.

ये खबर भी पढ़ें : नीदरलैंड के खिलाफ विराट और रोहित के पास होगा इन बल्लेबाजों को पछाड़ने का जबरदस्त मौका

कोलकाता: पाकिस्तान को बाबर आजम की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का अपना आखिरी मैच शनिवार को दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेलना है. ये मैच पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने की आखिरी चाबी है. हालंकि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. अब बस उस पर आईसीसी की मोहर लगना बाकी रह गया है. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान हारने से पहले हारना नहीं चाहती है.

अभी मैच बाकी है - बाबर आजम
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि, 'अभी एक मैच बाकी है. यह क्रिकेट है, यहां कई चीजें हो सकती हैं. हम आखिरी मैच अच्छा खेलना चाहते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार ने हमें इस स्थिति में ला दिया है. हमें फखर जमान से उम्मीद है कि वो बड़े रन बनाएंगे. अगर फखर 20 या 30 ओवर तक विकेट पर रहते हैं, तो स्कोर अलग हो सकता है. रिजवान, इफ्तिखार नीचे बल्लेबाजों करेंगे. हमने इस मैच के लिए कई योजनाए बनाईं हैं'.

उन्होंने पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन की वजह के बारे में बात करते हुए हा कि, 'इसे गेंदबाजी, फील्डिंग या बल्लेबाजी की गलती नहीं कहा जा सकता है. हमने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमने गेंदबाजी करते हुए बहुत सारे रन दिए. एक टीम के रूप में हम उस योजना को लागू नहीं कर सके जिसमें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और अन्य चीजें शामिल थीं'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'पाकिस्तान को दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वे रन नहीं बना सके. खासकर पारी के बीच के ओवरों में. जैसे-जैसे गेंद पूरानी होती गई, बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता गया'.

1999 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. बाबर आजम ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि पाकिस्तान की टीम सीमित ओवरों के खेल बार आईसीसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल खेल चुकी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम से बात की है. उन्होंने बाबर आजम से काफी देर तक बात की है. पाक को अंतिम चार में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 287 रन से हराना होगा. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे पहले तो बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी और फिर न्यूजीलैंड की रन रेट को मात देनी होगी. ये सब करना पाकिस्तान के लिए तांतों तले चने चबाने जैसा है. इस मैच से पहले पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम बातों पर बात की है.

ये खबर भी पढ़ें : नीदरलैंड के खिलाफ विराट और रोहित के पास होगा इन बल्लेबाजों को पछाड़ने का जबरदस्त मौका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.