नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. अब सेमीफाइनल में 4 टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. इसके लिए अब तक भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुकीं हैं. अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 1 स्थान बचा हुआ है. उस एक स्थान के लिए तीन टीमें दावेदारी पेश कर रही है. इन टीमों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं. जबकि इस सेमीफाइनल की रेस से इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है.
किसके बचे हैं कितने मैच
अब न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का 1-1 लीग मैच बचा हुआ है. ये सभी टीमों के अलग-अलग टीमों के साथ अपने आखिरी लीग मैच खेलने वाली है. अगर ये तीनों टीमों अपना अंतिम लीग मैच जीत जाती हैं. तो तीनों के 10 अंक हो जाएंगे और ये सभी बराबर अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार बन जाएंगी. ऐसे में उस टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी जिसकी नेट रनरेट बेहतर होगी.
टीम | मैच | जीत | हार | रनरेट |
न्यूजीलैंड | 8 | 4 | 4 | + 0.398 |
पाकिस्तान | 8 | 4 | 4 | + 0.036 |
अफगानिस्तान | 8 | 4 | 4 | - 0.338 |
न्यूजीलैंड की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
- न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना अंतिम लीग मैच जीतना होगा. साथ ही दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें अपने-अपने मैच हार जाएं. अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने मैच जीत जातीं हैं तब भी न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.
- न्यूजीलैंड की टीम को अपना अंतिम लीग मैच 9 नवंबर को श्रीलंका के सामने खेलना है. श्रीलंका इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे कमोजर टीमों में से एक रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा देती है और अपना नेट रन रेट बेहतर कर लेती है तो वो सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी.
- न्यूजीलैंड रनों के हिसाब से 200 या 250 रनों से जीते और विकेटों के हिसाब से 8 या 10 विकेट से अपना मैच जीते. इससे उसका रन रेट दोगुना हो जाएगा. फिर उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच जीतने के बाद भी टक्कर नहीं दे पाएंगी.
पाकिस्तान कैसे बना सकती है सेमीफाइनल में जगह
- पाकिस्तान को अपना अंतिम लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है. पाक को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे पहले दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने अपने मैच हार जाए. इसके बाद पाकिस्तान अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाए.
- अगर न्यूजीलैंड अपना मैच जीत जाती है तो भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. उसके लिए पाक को पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में मैच जीतना होगा. तो वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हैं तो उसे विरोधी टीम को 130 रनों से पहले ऑलआउट करना होगा. अगर पाकिस्तान ये कर पाती है तो वो नेट रनरेट में न्यूजीलैंड से आगे निकल सकती है. इसके बाद पाक टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर सकती है.
अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस
- अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अपने-अपने मैच हार जाएं. इसके बाद अफगानिस्तान अपना मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है.
- इसके अलावा अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अपने-अपने मैच जीत जाती हैं तो अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बहुत बड़े अंतर से मैच जीतना होगा. अफगानिस्तान अपने अंतिम मैच में 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है.
किन टीमों के बीच हो सकता है सेमीफाइनल
आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम नंबर 1 पर रहेगी. उसकी टक्कर नंबर 4 की टीम से होने वाली है. जो न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कोई एक हो सकती है. टीम इंडिया 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल इनमें से किसी एक टीम के साथ खेल सकती है.
इसके अलावा नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद हैं. तो वहीं नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया की टीम बनी हुई है. विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर को होगा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">