ETV Bharat / sports

महिला विश्व कप 2022 फाइनल : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 357 रन का विशाल लक्ष्य - Australia vs England

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. बता दें, दोनों टीमें 34 साल बाद विश्व कप फाइनल खेल रहे हैं. आखिरी बार दोनों टीमें साल 1988 में टकराईं थीं.

Womens World Cup 2022 Final: Australia vs England Live Score England ask Australia to bat first
महिला विश्व कप 2022 फाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 11:11 AM IST

क्राइस्टचर्च : एलिसा हीली ने अपने आक्रामक कौशल का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए 170 रन की बड़ी शतकीय पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप फाइनल में रविवार को पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया. हीली को 41 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर इंग्लैंड के आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें खेली तथा 26 चौके लगाये. हीली ने पुरुष एवं महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया. उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) का नंबर आता है.

हीली का उनकी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) ने उनका अच्छा साथ दिया जिससे आस्ट्रेलिया महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाने में सफल रहा. यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है. आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद हेन्स के साथ पहले विकेट के लिये 160 और मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिये 156 रन की बड़ी शतकीय साझेदारियां निभायी. मूनी को दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बनाये रखने के लिये कप्तान मेग लैनिंग से ऊपर भेजा गया था. हेगले ओवल के खचाखच भरे स्टेडियम में हीली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और नॉकआउट चरण में अपना लगातार दूसरा शतक जमाया. उन्होंने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन बनाये थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2022, GT vs DC: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया

अपनी पारी में अधिकतर समय हीली ने अपना विकेट खुला छोड़कर मिड ऑफ में शॉट जमाये. उन्होंने वनडे में नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (71 रन देकर एक) को किसी भी समय लय हासिल करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने मिड ऑफ और कवर पर चौके जड़ने के अलावा कट और पुल से भी रन बटोरे और अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया. इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट लिये. उसकी तरफ से तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले ने 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. नताली साइवर, चार्लोट डीन और केट क्रास ने आठ रन प्रति ओवर की दर से भी अधिक रन लुटाए.

(एजेंसी इनपुट)

क्राइस्टचर्च : एलिसा हीली ने अपने आक्रामक कौशल का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए 170 रन की बड़ी शतकीय पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप फाइनल में रविवार को पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया. हीली को 41 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर इंग्लैंड के आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें खेली तथा 26 चौके लगाये. हीली ने पुरुष एवं महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया. उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) का नंबर आता है.

हीली का उनकी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) ने उनका अच्छा साथ दिया जिससे आस्ट्रेलिया महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाने में सफल रहा. यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है. आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद हेन्स के साथ पहले विकेट के लिये 160 और मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिये 156 रन की बड़ी शतकीय साझेदारियां निभायी. मूनी को दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बनाये रखने के लिये कप्तान मेग लैनिंग से ऊपर भेजा गया था. हेगले ओवल के खचाखच भरे स्टेडियम में हीली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और नॉकआउट चरण में अपना लगातार दूसरा शतक जमाया. उन्होंने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन बनाये थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2022, GT vs DC: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया

अपनी पारी में अधिकतर समय हीली ने अपना विकेट खुला छोड़कर मिड ऑफ में शॉट जमाये. उन्होंने वनडे में नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (71 रन देकर एक) को किसी भी समय लय हासिल करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने मिड ऑफ और कवर पर चौके जड़ने के अलावा कट और पुल से भी रन बटोरे और अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया. इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट लिये. उसकी तरफ से तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले ने 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. नताली साइवर, चार्लोट डीन और केट क्रास ने आठ रन प्रति ओवर की दर से भी अधिक रन लुटाए.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Apr 3, 2022, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.