ETV Bharat / sports

Womens T20 WC Winner : वर्ल्डकप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिली प्राइज मनी, जानिए

Womens T20 WC Prize Money : महिला टी20 वर्ल्डकप में छठी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया टीम पर पैसों की बारिस हो गई है. क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के बाद कितनी प्राइज मनी मिली है.

Womens T20 WC Prize Money
महिला टी20 वर्ल्डकप प्राइज मनी
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2023 के 8वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस टूर्नामेंट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार हैट्रिक लगाई है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पर पैसों की बारिस हो गई. विमेंस टी20 वर्ल्डकप अवार्ड मिलने पर टीम के सभी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े. मैदान पर ही खिलाड़ियों ने जीत का खूब जश्न मनाया. छठी बार चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को ICC महिला टी20 विश्वकप की ट्रॉफी और 8.27 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी गई. इतनी प्राइज मनी मिलने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी पर ऐसा कब्जा जमाया है कि इस 2023 के टूर्नामेंट में भी कंगारुओं को कोई नहीं मात दे सका. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार टी20 वर्ल्डकप के खिताब को अपने नाम कर लिया है. वहीं, जीत के बाद मिली 8.27 करोड़ रुपयों की प्राइज मनी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को मालामाल बना दिया है. टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में हारने वाली मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये सेकेंड प्राइज दिया गया है. वहीं, इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया और इंग्लैंड को 1.73 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 157 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन अपने लक्ष्य को पूरा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई. इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने 53 बॉलों पर 9 चौके और एक छक्के जड़कर 74 रनों की तूफानी पारी खेली. मूनी की इस मैच विनिंग पारी के बलबूते पर टीम मजबूत स्कोर पर पहुंची और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर छठी बार चैंपियन बन गई.

पढ़ें- Meg Lanning Record : टी20 क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बनी मेग लैनिंग, बनाया ये खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली : आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2023 के 8वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस टूर्नामेंट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार हैट्रिक लगाई है. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पर पैसों की बारिस हो गई. विमेंस टी20 वर्ल्डकप अवार्ड मिलने पर टीम के सभी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े. मैदान पर ही खिलाड़ियों ने जीत का खूब जश्न मनाया. छठी बार चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को ICC महिला टी20 विश्वकप की ट्रॉफी और 8.27 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी गई. इतनी प्राइज मनी मिलने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी पर ऐसा कब्जा जमाया है कि इस 2023 के टूर्नामेंट में भी कंगारुओं को कोई नहीं मात दे सका. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार टी20 वर्ल्डकप के खिताब को अपने नाम कर लिया है. वहीं, जीत के बाद मिली 8.27 करोड़ रुपयों की प्राइज मनी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को मालामाल बना दिया है. टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में हारने वाली मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये सेकेंड प्राइज दिया गया है. वहीं, इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया और इंग्लैंड को 1.73 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 157 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन अपने लक्ष्य को पूरा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई. इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने 53 बॉलों पर 9 चौके और एक छक्के जड़कर 74 रनों की तूफानी पारी खेली. मूनी की इस मैच विनिंग पारी के बलबूते पर टीम मजबूत स्कोर पर पहुंची और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर छठी बार चैंपियन बन गई.

पढ़ें- Meg Lanning Record : टी20 क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बनी मेग लैनिंग, बनाया ये खास रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.