किंग्स्टन: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है. जमैका के डोपिंग रोधी आयोग (JADCO) ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जॉन कैंपबेल (John Campbell) पर डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए चार साल का बैन लगाया गया है. बीते शुक्रवार को 18 पेज के फैसले के साथ तीन सदस्यीय टीम ने जॉन कैंपबेल पर अप्रैल में किंग्स्टन में अपने घर पर रक्त का सैंपल देने से इनकार करने का आरोप लगाया. जॉन कैंपबेल पर नियम 2.3 के उल्लंघन के चलते चार साल का बैन लगाया गया है. कैंपबेल पर यह बैन बीते 10 मई से माना जाएगा.
JADCO ने फैसले में साफ तौर पर कहा, सबूत के आधार पर पैनल ने यह नहीं पाया कि एथलीट का डोपिंग रोधी उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था, इस मामले की परिस्थितियों में एथलीट को चार साल के लिए क्रिकेट से बैन किया है. जॉन कैंपबेल वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. जून में बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरा टेस्ट उनका आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था.
यह भी पढ़ें: बाबर आजम की कप्तानी पारी, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया