ETV Bharat / sports

Test Cricket Fours Record : टेस्ट में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले ये हैं टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट - वीरेंद्र सहवाग

Most Fours In Test Cricket : दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. आपको बताते हैं ऐसे ही दस खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:47 AM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में इस खेल का टेस्ट फॉर्मेट सबसे ज्यादा टफ माना जाता है. क्योंकि क्रिकेट मैच पूरे पांच दिन तक खेला जाता है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट का नाम टेस्ट है, इसलिए नाम से ही पता चल रहा है कि इस तरह खेलने से खिलाड़ी का टेस्ट होता है. यानि कि पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के ही संयम का टेस्ट लिया जाता है. बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों की तो ये क्रिकेट सभी फॉर्मेट में फिट हो जाते है. टेस्ट क्रिकेट के महान बैट्समैन और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक चौके जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में आपको जानकारी देंगे. सचिन तेंदुलकर के अलावा और भी ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है.

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 प्लेयर्स
1. सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक चौके जड़ने की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का आता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मुकाबलों की पारियों में उन्होंने करीब 2058 से ज्यादा चौके लगाए हैं. इसलिए सचिन टेस्ट में फोर लगाने वाले टॉप वन खिलाड़ी हैं.
2. राहुल द्रविड़- टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 1654 चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. राहुल द्रविड़ को टी20 विश्वकप 2022 और वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था. यह जिम्मेदारी उन्हें तब मिली थी, जब टीम इंडिया टी20 विश्वकप 2021 के पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी.
3. ब्रायन लारा- पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान और स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर में 131 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 1559 चौके जड़े हैं. टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक चौके लगाने वाले ब्रायन लारा तीसरे खिलाड़ी हैं.
4. रिकी पॉन्टिंग- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग इस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. इन्होंने 168 टेस्ट मुकाबलों में 1509 चौके लगाए हैं.
5. कुमार संगाकारा- पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों की पारियों में 1491 चौके जड़े हैं.
6. जैक कैलिस- साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस अपने टेस्ट करियर में कुल 166 मैच खेले हैं. इस दौरान जैक कैलिस ने 1488 चौके जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे इस लिस्ट में 6वें टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
7. एलिस्टर कुक- पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने अपनी टीम के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं. इन पारियों में उन्होंने 1442 चौके लगाए हैं.
8. माहेला जयवर्धने- श्रीलंकाई टीम के लिए पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैच खेले हैं. माहेला इन मुकाबलों में 1387 चौके लगाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले 8वें बल्लेबाज हैं.
9. शिवनारायण चंद्रपॉल- पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 1285 चौके लगाए हैं.
10. वीरेंद्र सहवाग- टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 1233 चौके जड़े हैं.

नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में इस खेल का टेस्ट फॉर्मेट सबसे ज्यादा टफ माना जाता है. क्योंकि क्रिकेट मैच पूरे पांच दिन तक खेला जाता है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट का नाम टेस्ट है, इसलिए नाम से ही पता चल रहा है कि इस तरह खेलने से खिलाड़ी का टेस्ट होता है. यानि कि पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के ही संयम का टेस्ट लिया जाता है. बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों की तो ये क्रिकेट सभी फॉर्मेट में फिट हो जाते है. टेस्ट क्रिकेट के महान बैट्समैन और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक चौके जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में आपको जानकारी देंगे. सचिन तेंदुलकर के अलावा और भी ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है.

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 प्लेयर्स
1. सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक चौके जड़ने की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का आता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मुकाबलों की पारियों में उन्होंने करीब 2058 से ज्यादा चौके लगाए हैं. इसलिए सचिन टेस्ट में फोर लगाने वाले टॉप वन खिलाड़ी हैं.
2. राहुल द्रविड़- टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 1654 चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. राहुल द्रविड़ को टी20 विश्वकप 2022 और वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था. यह जिम्मेदारी उन्हें तब मिली थी, जब टीम इंडिया टी20 विश्वकप 2021 के पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी.
3. ब्रायन लारा- पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान और स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर में 131 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 1559 चौके जड़े हैं. टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक चौके लगाने वाले ब्रायन लारा तीसरे खिलाड़ी हैं.
4. रिकी पॉन्टिंग- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग इस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. इन्होंने 168 टेस्ट मुकाबलों में 1509 चौके लगाए हैं.
5. कुमार संगाकारा- पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों की पारियों में 1491 चौके जड़े हैं.
6. जैक कैलिस- साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस अपने टेस्ट करियर में कुल 166 मैच खेले हैं. इस दौरान जैक कैलिस ने 1488 चौके जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे इस लिस्ट में 6वें टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
7. एलिस्टर कुक- पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने अपनी टीम के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं. इन पारियों में उन्होंने 1442 चौके लगाए हैं.
8. माहेला जयवर्धने- श्रीलंकाई टीम के लिए पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैच खेले हैं. माहेला इन मुकाबलों में 1387 चौके लगाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले 8वें बल्लेबाज हैं.
9. शिवनारायण चंद्रपॉल- पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 1285 चौके लगाए हैं.
10. वीरेंद्र सहवाग- टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 1233 चौके जड़े हैं.

पढ़ें- हार्दिक और नताशा ने फैंस को दिखाई शादी की झलक, हाथ थामें सामने आया जोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.