ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को कहा, अगर इंग्लैंड 16 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाला दूसरा एशेज टेस्ट नहीं जीतता है, तो उनकी साल 2006/07 जैसी हालत हो सकती है. उस समय ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था. उन्होंने कहा, गाबा में परिस्थितियां उनके लिए सबसे उपयुक्त थीं. इंग्लैंड ने साल 2021/22 एशेज की शुरुआत शनिवार को पहला टेस्ट नौ विकेट से हारकर की है.
पोटिंग ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट को बताया, ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात बेहतर होते जा रहे हैं. वे परिस्थितियां के अनुकुल खेल रहे हैं. गाबा की पिच गति और उछाल भरी थी. लेकिन अब पूरी सीरीज में ऐसी उछाल और गति वाली पिच नहीं मिलेगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने एडिलेड की पिच पर पिछली पर बार अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने कहा, अगर इंग्लैंड एडिलेड टेस्ट नहीं जीतते हैं तो उनकी हालत 2006/07 सीरीज जैसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गईं
पोंटिंग ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने पर नाराजगी जताते हुए कहा, मैं नहीं समझ नहीं पा रहा हूूं कि उन्हें (ब्रॉड और एंडरसन) क्यों बाहर किया गया, अगर वे उन्हें एडिलेड के लिए तैयार नहीं करते है तो मैं अभी भी बात पर कायम रहूंगा. वहीं, एडिलेड में दोनों में किसी एक का खेलना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: टीम के लिए गेम चेंजर साबित होते हैं लेग स्पिनर्स : इमरान ताहिर
अगर जोश हेजलवुड चोट के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो जाते हैं, तो माइकल नेसर या रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. रिचर्डसन स्पष्ट रूप से स्टार्क की जगह इस टेस्ट को खेलने के बहुत करीब थे. वह शानदार फॉर्म में हैं, मैं नेसर से आगे रिचर्डसन को मौका देना चाहूंगा.
'400 विकेटों तक पहुंचने में काफी समय लग गया'
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेटों तक पहुंचने में काफी समय लग गया. लियोन, गाबा में पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन 400 टेस्ट लेकर दुनिया के 17वें गेंदबाज बन गए. लियोन ने डेविड मलान को आउट कर यह मुकाम हासिल किया.
लियोन ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट से कहा, 399वें से 400वें टेस्ट विकेट तक पहुंचने में लगभग एक साल का समय लग गया. उन्होंने आगे कहा कि गाबा में चौथे दिन मैंने एक अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार सफलताएं अपने नाम कीं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की बल्लेबाजी लंबे समय से विफल हो रही है : हुसैन
पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले लियोन एशिया के बाहर दूसरे स्पिनर बने. वह वार्न और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ के बाद 400 विकेट के लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं. 16 दिसंबर से एडिलेड ओवल में दूसरा एशेज टेस्ट शुरू होने वाला है. लियोन के पास अब अपने टेस्ट विकेटों की संख्या में और इजाफा करने का मौका है.