नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के लिए 10 टीमों को बीच टक्कर होगी. विश्व कप का ये आठवां संस्करण है, जो 10 फरवरी से शुरू होगा. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. 17 दिनों तक चलने वाले विश्व कप का फाइनल 26 फरवरी को होगा.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबान साउथ अफ्रीका कर रहा है. विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है. वहीं, ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं.
-
India are all set and ready for the #T20WorldCup 🇮🇳💪📸 pic.twitter.com/UHxqnp67kc
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India are all set and ready for the #T20WorldCup 🇮🇳💪📸 pic.twitter.com/UHxqnp67kc
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 6, 2023India are all set and ready for the #T20WorldCup 🇮🇳💪📸 pic.twitter.com/UHxqnp67kc
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 6, 2023
महिला टी20 विश्व कप के 15 साल के इतिहास में तीन देश ही चैंपियन का खिताब जीत पाए हैं. अभी तक टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा पांच बार (2010, 2012, 2014, 2018, 2020) टी20 का चैंपियन बना है. वहीं, इंग्लैंड (2009) और वेस्टइंडीज (2026) 1-1 बार चैंपियन बने हैं. वहीं, भारतीय टीम सिर्फ एक बार फाइनल में जगह बना पाई है.
यह भी पढ़ें : Womens Premier League : डब्ल्यूपीएल का आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च तक
सात बार खेले गए महिला टी20 विश्व कप के अगर आंकड़ों को देखा जाए तो इसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब इंग्लैंड खिलाड़ियों ने जीता है.
वहीं इस खिताब को जीतने वालों में क्लेयर टेलर (इंग्लैंड), निकोला ब्रॉउन (न्यूजीलैंड), शालेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया) और बेथ मुनी (ऑस्ट्रेलिया) शामिल हैं.