नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने कहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को यह सुनिश्चित करना चाहिए उनकी टीम पूरी क्षमता के साथ 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करे. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सीएसए को भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ टकराव से बचना चाहिए.
गौरतलब है कि आईपीएल के 14वें सीजन में खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में हिस्सा नहीं लिया था.
IPL-14 : मुंबई में टेबल टॉपर कोहली और धोनी में होगी जबर्दस्त टक्कर
44 वर्षीय एडम्स ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "वनडे सीरीज में प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यह तय हो सकता है कि आप भारत में होने वाले अगले विश्व कप के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकते हैं. इसलिए किसी भी वनडे सीरीज को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है. आप चाहते हैं कि आपके पास सदैव आपकी बेस्ट टीम उपलब्ध हो. 2023 विश्व कप सामने है, लेकिन उसके लिए क्वालीफाई करना महत्चपूर्ण है."
अपने सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के कारण दक्षिण अफ्रीका को पाक के खिलाफ तीसरे वनडे में हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच को जीतकर पाकिस्तान आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका 11वें नंबर पर है.
2023 में होने वाले विश्व कप में मेजबान भारत सहित टॉप सात टीमें सीधे क्वालीफाई करेगी, जबकि नीचे की पांच टीमें क्वालीफाइंग टूनार्मेंट खेलेगी.
दक्षिण अफ्रीका के लिए 45 टेस्ट और 24 वनडे मैच खेलने वाले एडम्स ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जरूरी नहीं था क्योंकि आईपीएल तो होता रहता है, लेकिन पाकिस्तान सीरीज बाद में हुई है लेकिन घरेलू टूर्नामेंट से कुछ सीनियर खिलाड़ियों के गायब रहने से यह सवाल उठता है कि कौन सी चीज ज्यादा महत्वपूर्ण है? अंत में उन्हें ज्यादा पैसे मिलेगा, लेकिन मेरा मानना है कि इससे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को नुकसान होगा."
IPL-14 : दिल्ली के स्पिनरों के खिलाफ हैदराबाद के विलियम्सन पर होगी नजरें
पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि यहां एक मौका था, जहां आपको खिलाड़ियों के अगले स्तर के बार में सोचना चाहिए था. साथ ही कोच को भी यह देखना चाहिए था कि वह इन संसाधनों का किस तरह से इस्तेमाल करता है. सीएसए को समझदारी से आगे बढ़ना होगा.