चेन्नई : राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी आर. अश्विन ने अंपायरों के कुछ निर्णयों पर असहमति जताते हुए विरोध किया है और सवालिया लहजे में पूछा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान बॉलिंग कर रही उनकी राजस्थान रॉयल्स की टीम के की बिना सहमति के गेंद को बदलने को क्यों कहा गया. अंपायरों ने अपने विवेक से गेंद बदल दी.
आर. अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह अंपायरों के फैसले से काफी हैरान हैं. अंपायरों ने ओस के कारण खुद ही गेंद को बदलने का फैसला कर लिया. ऐसा तो मैच में पहले कभी नहीं हुआ था. ऐसे फैसले से वह काफी हैरान हैं. आगे कहा कि अगर वह ईमानदारी से कहें तो इस साल के आईपीएल में कुछ फैसलों ने उनको थोड़ा अचंभित कर दिया है. जो टीम गेंदबाजी कर रही है. वह कुछ कह ही नहीं रही है और अंपायर अपने मन से गेंद बदल दे रहे हैं. जब उन्होंने इस बारे में अंपायर से पूछा तो वह बोले कि वे इसे बदल सकते हैं.
-
L. B. W!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Third success with the ball for @rajasthanroyals! 👏 👏 @ashwinravi99 dismisses Shivam Dube to pick his 2⃣nd wicket! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/RuyG7l6I9B
">L. B. W!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
Third success with the ball for @rajasthanroyals! 👏 👏 @ashwinravi99 dismisses Shivam Dube to pick his 2⃣nd wicket! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/RuyG7l6I9BL. B. W!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
Third success with the ball for @rajasthanroyals! 👏 👏 @ashwinravi99 dismisses Shivam Dube to pick his 2⃣nd wicket! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/RuyG7l6I9B
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी व स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हर बार ओस पड़ने पर अंपायर गेंदों को बदल सकते हैं. ऐसी स्थिति में अंपायर जो चाहें वो कर सकते हैं, लेकिन कोई तो मानक होना चाहिए.
चेन्नई व राजस्थान के बीच खेले गए मैचे के दौरान जब शिवम दूबे के विकेट गिरा तो अंपायरों ने गेंद को बदल दिया. उस दौरान सुपर किंग्स ने 176 रनों का पीछा करते हुए 12वें ओवर में 92 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. अश्विन ने दुबे को पगबाधा आउट किया था. उसके पहले अजिंक्य रहाणे को भी आउट किया था.
-
What it means. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/I3Xjbzzf5l
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What it means. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/I3Xjbzzf5l
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023What it means. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/I3Xjbzzf5l
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023
अश्विन ने क्रिकेट के नियमों और आईपीएल के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि गेंद बदलने की स्थिति में बल्लेबाज व गेंदबाजी करने वाली टीम से बातचीत की जाती है और दोनों को जानकारी दी जाती है. फील्डिंग करने वाली टीम के कप्तान से रजामंदी ली जाती है.
इस आईपीएल में अंपायरों के फैसले पर सवाल उठाने वाले अश्विन पहले व्यक्ति नहीं है. पंजाब किंग्स के सैम करन भी 5 अप्रैल को गुवाहाटी में रॉयल्स के खिलाफ अपने मैच के दौरान ऐसा किया था. साथ ही गेंद बदले जाने के तरीके पर सवाल उठाया था.
इसे भी पढे़ं...संदीप शर्मा की मासूम बेटी भी पापा की गेंदबाजी पर खिलखिला उठी, देखिए मां-बेटी का वीडियो क्लिप