मुंबई: आईपीएल 2022 में आज फैंस को एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा, जब पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
गुजरात की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक शानदार रहा है और टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच गंवा दिया. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ सीजन में खेल रही हैं. पंजाब की कमान मयंक अग्रवाल को मिली है. जबकि गुजरात की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. इस मैदान पर ओस एक अहम फैक्टर रहने वाला है. मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है इसलिए इस मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. चेज करने वाली टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 60 है.
गुजरात टाइटंस टीम: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकांडे.
पंजाब किंग्स टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.