नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अलर्ट मोड में आ गई हैं. IPL के 16वें सीजन का मुकाबला काफी रोमाचक हो सकता है. आईपीएल 2023 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी टीम नेट्स पर खूब प्रैक्टिस कर रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हैरी ब्रूक ने नेट्स पर अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. हैरी शानदार बल्लेबाजी देखते ही नहीं बन रही है. सनराइजर्स ने हैरी को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
अभ्यास मैच खेलते समय हैरी ब्रूक का आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल से हैरी ब्रूक का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि हैरी मैदान पर क्लासी शॉट्स लगा रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से हैरी की इस आक्रामक बल्लेबाजी का रवैया जारी रहता है. फिर धीरे-धीरे नेट्स पर हैरी ने गेंदबाजों को जमकर धोया. हैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की झड़ी लगा और लंबे-लंबे शॉट्स जड़ने लगे. हैरी बल्लेबाजी का कहर गेंदबाजों पर टूट पड़ा. अभ्यास मैच में हैरी का इस अंदाज से खेलना फैंस को उनका दीवाना बना गया है.
-
𝗛𝗔MME𝗥𝗥𝗬NG 🔨#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 pic.twitter.com/MKJGNYE13E
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝗛𝗔MME𝗥𝗥𝗬NG 🔨#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 pic.twitter.com/MKJGNYE13E
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 25, 2023𝗛𝗔MME𝗥𝗥𝗬NG 🔨#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 pic.twitter.com/MKJGNYE13E
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 25, 2023
पहली बार IPL खेलेंगे हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में पहली बार इस टूर्नामेंट को खेलने जा रहे हैं. हैरी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सनराइजर्स हैदराबाद का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया था. हैरी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. क्रिकेट के इंटनेशनल फॉर्मेट में हैरी ने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट, 3 वनडे और 20टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 4 सेंचुरी और 3 फिफ्टी लगाकर 809 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में हैरी ने 1 फिफ्टी जड़कर 86 रन स्कोर किए हैं.
पढ़ें- Rishabh Pant Recovery Update : रैना-भज्जी-श्रीसंत और गुरू ने पंत को दिया रिकवरी के लिए खास मैसेज