नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट स्टार केदार जाधव अपने पिता महादेव जाधव को लेकर टेशन में आ गए थे. मंगलवार 27 मार्च को केदार के पिता पुणे के कोथरोड से अचानक लापता हो गए थे. इसके बाद केदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने भी अपनी फर्ज निभाते हुए गुमशुदा केदार जाधव के पिता को कुछ ही घंटों बाद बरामद कर लिया है. पिता महादेव के वापस घर लौटने से केदार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है. केदार पिता को लेकर बहुत परेशान हो गए थे. लेकिन अब पिता के सकुशल घर लौटने से केदार बहुत खुश है.
साल 2020 में केदार जाधव ने भारतीय टीम के लिए अपना लास्ट इंटरनेशनल मैच खेला था. केदार जाधव अपनी परिवार के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं. मंगलवार पुणे के कोथरोड से उनके पिता महादेव घर से अचानक चल गए थे. इस तरह अपने बुजुर्ग 75 साल के पिता का खो जाना किसी को भी हैरान कर सकता है. ठीक उसी तरह से केदार पिता को लेकर काफी परेशान हो गए थे. महादेव ने घर से बाहर जाते समय किसी को कुछ भी नहीं बताया था. केदार द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी पर रिपोर्ट दर्ज की गई. इस रिपोर्ट में लिखा गया था कि महादेव जाधव की लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच की होगी.
महादेव की पहचान करने के लिए केदार ने पुलिस को बताया कि पिता के चेहरे के लैफ्ट साइड में सर्जरी का निशान बना हुआ है. इसके अलावा महादेव जब घर से जा रहे थे तो उन्होंने शर्ट-ट्राउजर संग काले रंग की चप्पल के साथ सॉक्स भी पहन रखे थे. यह सब केदार ने पुलिस को बताया ताकि पिता जी को जल्द ढूढ़ा जा सके. इसके बाद पुलिस ने महादेव जाधव को ढूढ़ना शुरू कर दिया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उन्होंने लोगों से महादेव के बारे कोई भी जानकारी होने पर बताने की अपील की थी. अब पुलिस ने महादेव को खोजने में सफलता हासिल की है.
ऐसा है केदार का क्रिकेट करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में केदार जाधव ने 2014 में डेब्यू किया था. उन्होंन अपने वनडे करियर में कुल 73 मैचों में 42.09 के एवरेज से 1389 रन स्कोर किए हैं. इन पारियों में उन्होंने 2 सेंचुरी और 6 फिफ्टी लगाई हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में 27 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 122 रन स्कोर किए हैं. इसके साथ उन्होंने अपना लास्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2020 में खेला था. इंटरनेशनल में उन्होंने 122 रन स्कोर किए हैं. इसके साथ उन्होंने अपना लास्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2020 में खेला था.