हैदराबाद: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. इस टेस्ट मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की एक लंबे समय के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी देखने को मिली है. रोहित को मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.
बताते चलें कि, ये पहला ऐसा मैका है जब उपकप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं. साल 2013 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले हिटमैन ने सिडनी से पहले कुल 32 टेस्ट मैच खेले थे और सभी में कोहली को उनके साथ खेलते देखा गया था.
दोनों खिलाड़ियों के एक साथ बल्लेबाजी करते हुए आंकड़े भी बेहद शानदार रहे हैं. दोनों ने ने अभी तक 17 टेस्ट पारियों में 53.56 की औसत का साथ 857 रन जोड़े हैं. इस दौरान इस जोड़ी ने तीन शतकीय और इतनी ही अर्धशतकीय साझेदारियां भी निभाई है.
अस्पताल से छूटने के बाद पहली बार सामने आया गांगुली का बयान कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं'
याद दिला दे कि, आईपीएल-13 के दौरान लगी चोट के चलते रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भाग नहीं ले सके थे और पहले दो टेस्ट मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद वापस भारत लौट आए है और फिलहाल पितृत्व अवकाश पर है.
33वें टेस्ट मैच तक रोहित शर्मा के कॉमन जोड़ीदार:
विराट कोहली : 32
अजिंक्य रहाणे : 29
चेतेश्वर पुजारा : 28
आर अश्विन : 27
मोहम्मद शमी : 24